Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन गुरुवार को अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को ‘मम्मी’ कहने पर यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इसके अलावा दुनिया के मशहूर बॉक्सर माइक टायसन सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बन सकते हैं।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि एक बार फिर से कोर्ट रूम ड्रामा देखने के लिए मिलने वाला है वो भी फनी स्टाइल में। लेकिन, अब ये रिलीज से पहले ही विवादों और कानूनी पचड़ों में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि अक्षय और अरशद को इस फिल्म को लेकर पुणे सिविल कोर्ट की ओर से समन मिला है। फिल्म के खिलाफ एक पिटीशन फाइल की गई है। वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने पेटीशन फाइल की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वकीलों और जज को इस फिल्म में बहुत ही खराब और अनुचित ढंग से दिखाया और पेश किया गया है। इसे 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। देखना होगा कि मेकर्स अब इस विवाद से कैसे निपटते हैं।

इसके साथ ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बीती शाम पहली बार मीडिया के सामने अपनी पहली अपीयरेंस दी है। बीते दिन ही उनकी बतौर निर्देशक पहली डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर जारी किया गया। इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आर्यन खान ने मीडिया को अपनी पहली अपीयरेंस दी और बात भी की। उन्होंने कहा कि वो काफी नर्वस फील कर रहे हैं इसलिए कोई गलती ना हो वो अपनी स्पीच तक पर्ची में लिखकर लाए हैं।

Live Updates
20:05 (IST) 21 Aug 2025
LIVE: रवीना टंडन ने अयोध्या पहुंच किए रामलला के दर्शन

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन गुरुवार को अयोध्या पहुंचीं, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में जाकर माथा टेका और फिर रामजन्म भूमि में पहुंच कर रामलला के भी दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

19:55 (IST) 21 Aug 2025
LIVE: प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स ने किया 8 नई फिल्मों का ऐलान

प्राइम वीडियो ने गुरुवार को एक बड़ा एलान किया। प्राइम वीडियो ने मैडॉक फिल्म्स के साथ मल्टी-ईयर लाइसेंसिंग कोलैबोरेशन किया है, जिसके तहत 8 सबसे ज्यादा इंताजर की जाने वाली फिल्मों के वर्ल्डवाइड-एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग राइट्स अब उनके पास होंगे। इस पार्टनरशिप के साथ प्राइम वीडियो ने साफ कर दिया है कि वो इंडियन एंटरटेनमेंट को ग्लोबल लेवल पर और भी ज्यादा दमदार तरीके से पेश करने के लिए पूरी तरह कमिटेड है।

18:59 (IST) 21 Aug 2025
LIVE: बच्ची गोद लेना चाहती हैं जैस्मिन भसीन

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि वह बेबी गर्ल गोद लेना चाहती हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह काफी मुश्किल है। पूरी खबर यहां पढ़ें

18:28 (IST) 21 Aug 2025

'ढोल पीटने से पहले...', बिहार को छठ-दिवाली पर मिली स्पेशल ट्रेने, सरकार पर भड़के भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव

रेलवे की नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बाद भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव सरकार पर भड़कते हुए नजर आए हैं। ...और पढ़ें
17:37 (IST) 21 Aug 2025

'किसी को बच्चे का नाम तैमूर नहीं रखना चाहिए', 'द बेंगाल फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कसा सैफ-करीना पर तंज?

'द बेंगाल फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में 'तैमूर' नाम रखने को लेकर बात की है और यह भी साफ किया है कि उन्होंने किसी पर निशाना नहीं साधा था। ...यहां पढ़ें
16:25 (IST) 21 Aug 2025

ओटीटी का ये हफ्ता होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर, 'हरी हर वीरा मल्लू' से 'मां' तक इस वीक रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में

ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में। ...और पढ़ें
15:31 (IST) 21 Aug 2025
LIVE: पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ एफआईआर

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को 'मम्मी' कहने पर यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। बता दें कि बसपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

15:22 (IST) 21 Aug 2025

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में लगेगा विदेशी मेहमानों का मेला? माइक टाइसन से लेकर अंडरटेकर तक के आने की चर्चा

'बिग बॉस 19' को शुरू होने में अब बस चार दिन बचे हैं। ऐसे में इसे लेकर अलग-अलग अपडेट्स आए दिन सामने आते रहते हैं। ...अधिक जानकारी
14:26 (IST) 21 Aug 2025

Bigg Boss 19 Premiere: नए ट्विस्ट और मनोरंजन का होगा डबल डोज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं सलमान खान का शो

Bigg Boss 19 Premiere: सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन जल्द ही ऑनएयर किया जाएगा। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इस शो को आप टीवी और ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं। ...अधिक जानकारी
14:23 (IST) 21 Aug 2025

TRP Report Week 32: नंबर वन पर बरकरार 'अनुपमा' का ताज, TMKOC ने लगाई छलांग, जानें KSBKBT का हाल

32वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। इस वीक लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। चलिए जानते हैं कि किस शो ने किस नंबर पर अपनी जगह बनाई है। ...अधिक जानकारी
13:32 (IST) 21 Aug 2025

Gia Manek Wedding: शादी के बंधन में बंधी 'गोपी बहू', जिया मानेक ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण जैन संग लिए सात फेरे

'साथ निभाना साथिया' फेम गोपी बहू ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वरुण जैन से शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। ...यहां पढ़ें
13:18 (IST) 21 Aug 2025

LIVE: 'निशानची' का रोमांटिक और दिल छू लेने वाला गाना ‘नींद भी तेरी’ कल होगा रिलीज!

अमेज़न MGM स्टूडियोज इंडिया और ज़ी म्यूज़िक अपनी आने वाली फिल्म 'निशानची' का दूसरा गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इससे पहले, फिल्म का टीज़र और पहला गाना 'डियर कंट्री' काफी पसंद किया गया था। फिल्म का नया गाना 'नींद भी तेरी' आने वाला है, जिसे कल यानी कि 22 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। यह गाना सुनने में बहुत खूबसूरत और भावुक है, जो प्यार के उस दर्द को महसूस कराता है, जिसमें खामोशी, और अनकहे शब्द हैं। इसकी पहली झलक सामने आ गई है।

अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी और प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल, और अनुराग कश्यप द्वारा लिखी गई यह एक्शन से भरपूर फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।

11:56 (IST) 21 Aug 2025

ना कोई स्टार, ना बड़ा बजट, ये है इंडियन सिनेमा की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म, 1 साल तक रहा बॉक्स ऑफिस पर जलवा | South Adda

Most Profitable Movie of Indian Cinema: आज आपको भारतीय सिनेमा की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने सबसे ज्यादा लाभ कमाया, जिसमें ना तो कोई स्टार था और ना ही बड़ा बजट। यहां तक कि अंधाधुंध कमाई के बाद आईटी की रेड तक पड़ गई थी। ...और पढ़ें
09:56 (IST) 21 Aug 2025

Ganesh Chaturthi 2025: 'आओ प्रथम सरकार', अक्षरा सिंह के इस गणपति भजन के साथ करें बप्पा का स्वागत, भक्ति रस से भरा है गाना

Ganesh Chaturthi 2025 Bhojpuri Song: इस गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर आप अगर बप्पा को घर लाने का विचार कर रहे हैं तो अक्षरा सिंह का गणपति भजन 'आओ प्रथम सरकार' गाने के साथ उनका स्वागत कर सकते हैं। इसमें भक्ति भाव भरपूर देखने के लिए मिल रहा है। देखिए वीडियो... ...और पढ़ें
08:49 (IST) 21 Aug 2025

आर्यन खान का डेब्यू, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में 7 सेलेब्स करेंगे कैमियो, जानिए कब और कहां देखें सीरीज

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं उनकी सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को कब और कहां पर देख सकते हैं। ...यहां पढ़ें
08:05 (IST) 21 Aug 2025

'उनका शरीर कभी नहीं मिला…', पूजा बेदी ने मां को किया याद, बताया मौत से पहले हो गई थीं गायब

कबीर बेदी ने चार शादी की है। उन्होंने पहली शादी दिवंगत पत्नी प्रोतिमा बेदी से की थी, जो कि फेमस मॉडल और डांसर थीं। उनकी पुण्यतिथि पर बेटी पूजा बेदी ने मां को याद किया है और बताया कि उन्होंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है। ...और पढ़ें
07:13 (IST) 21 Aug 2025

LIVE: 7 दिनों में रजनीकांत की 'कुली' ने की बंपर कमाई

रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 7 दिनों में 222.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में बुधवार यानी कि सातवें दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ का बिजनेस किया है।

07:10 (IST) 21 Aug 2025

LIVE: 200 करोड़ से इंच भर दूर 'वॉर 2'

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म 200 करोड़ के बेहद करीब है। बुधवार के कलेक्शन के बाद फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए इंच भर दूर है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन यानी कि बुधवार को 5.50 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 199 करोड़ तक पहुंच गई है।

07:06 (IST) 21 Aug 2025

LIVE: मीडिया के सामने पहली अपीयरेंस में नर्वस हुए आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बीती शाम पहली बार मीडिया के सामने अपनी पहली अपीयरेंस दी है। बीते दिन ही उनकी बतौर निर्देशक पहली डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर जारी किया गया। इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आर्यन खान ने मीडिया को अपनी पहली अपीयरेंस दी और बात भी की। उन्होंने कहा कि वो काफी नर्वस फील कर रहे हैं इसलिए कोई गलती ना हो वो अपनी स्पीच तक पर्ची में लिखकर लाए हैं।

07:06 (IST) 21 Aug 2025

LIVE: अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट ने भेजा समन

अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि एक बार फिर से कोर्ट रूम ड्रामा देखने के लिए मिलने वाला है वो भी फनी स्टाइल में। लेकिन, अब ये रिलीज से पहले ही विवादों और कानूनी पचड़ों में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि अक्षय और अरशद को इस फिल्म को लेकर पुणे सिविल कोर्ट की ओर से समन मिला है। फिल्म के खिलाफ एक पिटीशन फाइल की गई है। वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने पेटीशन फाइल की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वकीलों और जज को इस फिल्म में बहुत ही खराब और अनुचित ढंग से दिखाया और पेश किया गया है। इसे 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। देखना होगा कि मेकर्स अब इस विवाद से कैसे निपटते हैं।