Entertainment News: शाहरुख खान ने ‘सितारे जमीन पर’ के सेट पर पहुंचकर सरप्राइज दिया। जब शाहरुख़ खान पहुंचे, तो माहौल पूरी तरह से प्यार और जोश से भर गया। आमिर खान ने उन्हें गले लगाकर वेलकम किया, और वहीं मौजूद 10 नन्हे सितारे शाहरुख़ की मौजूदगी से फूले नहीं समाए।

मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया है, जिसमें मनारा उन्हें कंधा देते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही परिणीति चोपड़ा के पिता भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के मिस्टर पर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बिना किसी कट्स के साथ सीबीएफसी की ओर से इसकी रिलीज को हरी झंडी मिल गई है। हालांकि, पहले इस पर दो कट्स लगाए गए थे। लेकिन, बाद में इसे भी दरकिनार कर दिया गया। इस कट्स को आमिर खान और प्रसन्ना मानने के लिए तैयार नहीं थे। लगा था कि फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़े। लेकिन, ऐसा नहीं होगा और फिल्म तय डेट पर ही रिलीज होगी। इसे 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेड एक्सपर्टे्स मान रहे हैं कि ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म हो सकती है। देखना होगा कि ये फिल्म एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन करती है और ओपनिंग डे पर क्या होता है।

Live Updates
22:13 (IST) 18 Jun 2025

'सबकुछ दे दिया अपनों के लिए…', अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर की 'लापता' होने की बात, वायरल हुआ पोस्ट

अभिषेक बच्चन आमतौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। ऐसे में उनके इस नए पोस्ट ने कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है। ...और पढ़ें
21:17 (IST) 18 Jun 2025

निधन के 8 दिन बाद दिल्ली में होगा करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार, Taj Palace होटल में होगी प्रेयर मीट

संजय कपूर का निधन 12 जून को हुआ था और उस वक्त वो लंदन में थे। वहां पोस्टमार्टम और कानूनी कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें भारत लाने के बाद 19 जून को उनका अंतिम संस्कार होगा। ...पूरी जानकारी
19:37 (IST) 18 Jun 2025

'मकान मालिक ने मुझे जाने को कहा', India’s Got Latent कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मखीजा के खिलाफ हो गए थे सोसायटी वाले

अपूर्वा मखीजा इस वक्त The Traitors में हैं और वहां भी वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक माना जा रहा है, जो काफी अच्छे से इस गेम को खेल रही हैं। ...और पढ़ें
18:01 (IST) 18 Jun 2025

'तू बूढ़ा कब होगा', स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मिहिर से पूछा सवाल तो बोले- वो बिल्कुल नहीं बदली

अमर उपाध्याय ने बताया कि इस बार मिहिर कहीं नहीं जाने वाला है। उनका रोल बड़ा होगा और स्मृति के साथ उनका रिश्ता और भी प्यार भरा होने वाला है। ...और पढ़ें
16:35 (IST) 18 Jun 2025

'एक तो वैसे ही उनकी पर्सनालिटी….' संजीव कुमार को चप्पल और कुर्ता पायजामा में देख हेमा मालिनी ने कर दिया था शादी के लिए इनकार? | CineGram

अरुणा ईरानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी और संजीव कुमार के रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि हेमा मालिनी संजीव के रहन सहन से खुश नहीं थीं, लेकिन अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहती थीं। ...अधिक जानकारी
16:26 (IST) 18 Jun 2025

'औरत होने का फायदा उठाया ', स्वरा भास्कर को 'प्रोस्टिट्यूट' कहने वाले बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं मर्द हूं ना…

Vivek Agnihotri On Swara Bhaskar prostitute controversy: विवेक अग्निहोत्री ने स्वरा भास्कर को 'प्रोस्टिट्यूट' कहने वाले विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने औरत होने का फायदा उठाया है। ...अधिक जानकारी
15:57 (IST) 18 Jun 2025

'इस देश को एक ढंग के प्रधानमंत्री की जरूरत थी', विमान हादसे पर नेहा सिंह राठौर का पीएम पर निशाना- जो चीज ज़मीन से उड़ेगी नीचे गिरेगी…

नेहा सिंह राठौर ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में पीएम मोदी पर निशाना साधा है। ...और पढ़ें
15:53 (IST) 18 Jun 2025

'हर कोई जानता है कि "रेड" एयरलाइन है…', एयर इंडिया की 13 उड़ानें रद्द होने के बीच गौरव तनेजा का बयान, पायलटों पर कही ये बात

फ्लाइंग बीस्ट गौरव तनेजा ने एयर लाइन को लेकर दावा किया है कि पायलट शायद उड़ान भरने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना था कि पायलटों ने MEL वाले विमानों को स्वीकार करना बंद कर दिया होगा। ...अधिक जानकारी
15:52 (IST) 18 Jun 2025

दिखाना है तो छुपा क्यों रही हो? शॉर्ट कपड़ों पर जरीन खान ने उठाया सवाल तो खुशी मुखर्जी बोलीं- अगर इतने एक्सप्रेशन वो फिल्मों….

जरीन खान ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिना नाम लिए खुशी मुखर्जी के कपड़ों पर तंज कसा था। जिसके जवाब में खुशी ने कहा है कि अगर वो इनते एक्सप्रेशन अपनी फिल्मों में देती तो आज कामयाब होतीं। ...और पढ़ें
15:47 (IST) 18 Jun 2025
LIVE: शादी के बाद एक्ट्रेस लिया ब्रेक, वापसी पर बोलीं- डर लग रहा है...

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने 40 की उम्र में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल से शादी की, जिसके बाद एक्टिंग से लंबा ब्रेक लिया। अब वह वापसी करने वाली हैं। पढ़िए पूरी खबर।

14:55 (IST) 18 Jun 2025

Anti Muslim हैं विवेक अग्निहोत्री? फिल्ममेकर ने दिया जवाब, कहा- 'इस्लामिक पॉलिटिक्स के खिलाफ हूं…'

Vivek Agnihotri On Anti Muslim Allegations: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने एंटी मुस्लिम के आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस्लामिक पॉलिटिक्स के खिलाफ हैं। ...और पढ़ें
14:33 (IST) 18 Jun 2025
LIVE: मन्नारा चोपड़ा ने पिता को दिया कंधा

मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया है, जिसमें मनारा उन्हें कंधा देते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही परिणीति चोपड़ा के पिता भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।

14:11 (IST) 18 Jun 2025

'जब तक मैरिज को परफेक्ट नहीं बना लेगा…', कपिल शर्मा के शो में सलमान खान ने गर्लफ्रेंड को लेकर आमिर खान पर कसा तंज

The Great Indian Kapil Sharma Show Promo: कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट सलमान खान नजर आने वाले हैं। इसका प्रोमो जारी किया गया है। ...यहां पढ़ें
13:13 (IST) 18 Jun 2025

'इसे फ्री में यूट्यूब पर रिलीज करना चाहिए', एक्टर का दावा- आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' को लंदन में मिला एक शो

Sitaare Zameen Par Release: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) की रिलीज को लेकर एक्टर और फिल्म क्रिटिक ने दावा किया है कि इसे लंदन में एक शो मिला है और फिल्म को थिएटर के बजाय यूट्यूब पर रिलीज करना चाहिए। ...अधिक जानकारी
12:54 (IST) 18 Jun 2025
LIVE: जारी हुआ कपिल शर्मा शो का फर्स्ट प्रोमो

कपिल शर्मा इन दिनों शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर चर्चा में हैं। इसे जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ये तीसरा सीजन है, जिसकी शुरुआत सलमान खान से होने वाली है। वो इस शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। ऐसे में शो का पहला प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें एक्टर को खूब हंसी ठिठोली करते हुए देखा जा सकता है। देखिए प्रोमो...

10:46 (IST) 18 Jun 2025

'स्कर्ट में बैठाए रखा', तनुश्री दत्ता के आरोपों पर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'सक्सेसफुल नहीं रहते हैं तो…'

vivek Agnihotri On Tanushree Dutta: तनुश्री दत्ता ने विवेक अग्नेहोत्री के व्यवहार पर निराशा जाहिर की थी कि वह उन्हें स्कर्ट में घंटों क्रू मेंबर्स के सामने बैठाकर रखते थे और पांच मिनट देरी से पहुंचने पर चिल्लाते थे। ऐसे में अब इस पर फिल्ममेकर की ओर से रिएक्शन सामने आया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा। ...और पढ़ें
09:08 (IST) 18 Jun 2025
LIVE: 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलने के बाद क्लियर हो गया है कि फिल्म को तय डेट पर ही रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें तो इसे 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।

09:06 (IST) 18 Jun 2025
LIVE: 'सितारे जमीन पर' को CBFC ने दी हरी झंडी

आमिर खान (Aamir khan) अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बिना किसी कट्स के साथ सीबीएफसी की ओर से इसकी रिलीज को हरी झंडी मिल गई है। हालांकि, पहले इस पर दो कट्स लगाए गए थे। लेकिन, बाद में इसे भी दरकिनार कर दिया गया। इस कट्स को आमिर खान और प्रसन्ना मानने के लिए तैयार नहीं थे। लगा था कि फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़े। लेकिन, ऐसा नहीं होगा और फिल्म तय डेट पर ही रिलीज होगी।

08:30 (IST) 18 Jun 2025

'सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं खरीद रहा टिकट', आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' को एक्टर ने बताया डिजास्टर

Aamir khan Sitaare Zameen Par Advance Booking: आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिस पर बॉलीवुड एक्टर ने तंज कसा और इसे पहले ही डिजास्टर बता दिया है। ...अधिक जानकारी
07:52 (IST) 18 Jun 2025
LIVE: 160 करोड़ के पार पहुंची 'हाउसफुल 5'

अक्षय कुमार समेत 19 कालाकारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल 5' की रिलीज को 12 दिन का वक्त हो चुका है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार, 12वें दिन यानी कि दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 4.15 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी भारत में कुल कमाई 160 करोड़ के पार पहुंच गई है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में रिलीज हो रही 'सितारे जमीन पर' को ये टक्कर दे पाती या नहीं।

07:20 (IST) 18 Jun 2025
LIVE: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग शुरू

बॉलीवुड के मिस्टर पर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बिना किसी कट्स के साथ सीबीएफसी की ओर से इसकी रिलीज को हरी झंडी मिल गई है। हालांकि, पहले इस पर दो कट्स लगाए गए थे। लेकिन, बाद में इसे भी दरकिनार कर दिया गया। इस कट्स को आमिर खान और प्रसन्ना मानने के लिए तैयार नहीं थे। लगा था कि फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़े। लेकिन, ऐसा नहीं होगा और फिल्म तय डेट पर ही रिलीज होगी। इसे 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेड एक्सपर्टे्स मान रहे हैं कि ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म हो सकती है।