Entertainment News: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो शाहरुख खान के पड़ोसी बनने वाले हैं। खबरों के अनुसार, कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान ने भी मुंबई में चार आलीशन अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, जिसका एक महीने का कुल किराया 24 लाख बताया जा रहा है। खास बात ये है कि आमिर का ये नया आशियाना शाहरुख खान के किराए के घर के पास है। Zapkey के अनुसार, ये फ्लैट्स बांद्रा के पाली हिल स्थित नरगिस दत्त रोड पर मौजूद विल्नोमोना अपार्टमेंट नाम की बिल्डिंग में है।
इसके साथ ही, खबर गुवाहाटी से आ रही है कि फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में बड़ा हादसा हो गया। फिल्म देखने के दौरान थिएटर की छत गिरने से तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना के बाद फिल्म को रोक दिया गया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। थिएटर को बंद कर दिया गया है और जांच जारी है।
Netflix August 2025 Release: 'वेडनेसडे' सीजन 2 से 'सारे जहां से अच्छा' तक, अगस्त में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा बहुत कुछ
श्रीदेवी से प्यार करते थे रजनीकांत, शादी के लिए हाथ मांगने घर गए तो हुआ कुछ ऐसा | CineGram
गोवा में है अजय देवगन और काजोल का आलीशान विला, एक रात का किराया है 75,000 रुपये
'गुटखा खाओ, दाने-दाने में केसर का दम', धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ करते हुए जब अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड स्टार्स पर मारा ताना
Sawan 2025: 'भोले बाबा अस्सलाम वालेकुम', सावन के गीतों के बीच रिलीज हुआ भगवान शिव पर ये गाना, हो रहा खूब वायरल
Bhojpuri hit Song: 'फिल्म के हिरोइन', भोजपुरी की नई एक्ट्रेस पर फिदा हुए नीलकमल सिंह, 1 दिन में 10 लाख लोगों ने देखा VIDEO
'जब से ये घर आई है...' भारती सिंह ने जलाई Labubu Doll, बोलीं- गोला चीजें फेंकता है, चिल्लाता है...
वेब सीरीज 'पंचायत' में रिंकी का रोल प्ले कर फेमस हुईं एक्ट्रेस सान्विका की नई तस्वीरों ने बवाल मचा दिया है। व्हाइट साड़ी के साथ बिंदी और काजल में गजब रूप देखने के लिए मिला है। पढ़िए पूरी खबर।
'हर बार टूटने के बाद भी…', अक्षरा सिंह की पोस्ट वायरल, लोग बोले- 'आपका छुपा दर्द साफ झलकता है'
'खुद की इज्जत करना सीखो', अकड़ू होने के सवाल पर बोले मुकेश खन्ना, कहा- 'लोग काम के लिए लेट जाते हैं'
Janmashtami 2025: 'मुरली की धुन पर' जमकर नाचे खेसारी लाल यादव, जन्माष्टमी पर वायरल हुआ भोजपुरी सॉन्ग
रितेश देशमुख ने वाइफ जेनेलिया देशमुख को जन्मदिन विश किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस पत्नी के लिए प्यार जाहिर करते हुए बर्थडे विश किया है। एक्टर ने जेनेलिया के साथ अनसीन फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी बाइको को जन्मदिन की शुभकामनाएं। माय लव। आज आपका जन्मदिन नहीं बल्कि मेरे लिए रिमाइंडर है कि मैं कितना लकी हूं कि आप मेरी जिंदगी में हो। आप एक शानदार महिला हो। आप ही हैं जो मुझे हंसाती हैं। बच्चों की बेस्ट मदर हो। एक अच्छी बेटी, जो सबका मान-सम्मान करती है। आप मेरा सब कुछ हो। आप मुझे अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करती हो। मेरी बाइको को बहुत सारा प्यार, शब्दों से कहीं ज्यादा।'
महाराष्ट्र के Ex CM की बहू और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस है फोटो में दिख रही बच्ची, प्यार के लिए एक्टिंग से लिया था ब्रेक
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' ने 18वें दिन यानी कि तीसरे सोमवार की कमाई के बाद 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके आगे कोई भी टिक नहीं पा रहा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 18वें दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि 'सन ऑफ सरदार 2' के मुकाबले में है। आपको बता दें कि 'सैयारा' ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। वहीं, पहले हफ्ते में इसकी कुल कमाई 172.75 करोड़ पहुंच गई थी। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी दो हफ्तों की कमाई 280.5 पहुंच गई थी। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म और कितना कलेक्शन कर पाती है।
साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल 'धड़क 2' भी चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' ने पहले दिन से ही खास शुरुआत नहीं की थी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़, तीसरे दिन 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही अगर 'धड़क 2' की कुल कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म की कुल कमाई 12.80 करोड़ तक पहुंच गई है। इसकी कमाई की रफ्तार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना मुश्किल होगा।
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। वहीं, पहले वीकेंड पर ठीकठाक परफॉर्म तो किया लेकिन मंडे आते ही ये भी बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। 'सैयारा' के आगे इसका कलेक्शन कुछ भी नहीं है। जहां मोहित सूरी की फिल्म ने चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं, अजय देवगन की फिल्म 30 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है और सोमवार को तो इसका दम निकलता दिखा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 8.25 करोड़, तीसरे दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को फिल्म ने 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि अजय देवगन के स्टारडम के अनुसार, बहुत अच्छा नहीं है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 27.25 करोड़ तक पहुंच गया है।
Rakhi 2025: 'मेरी बहना रे', आम्रपाली दुबे का रक्षा बंधन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग, भावुक कर देने वाला है वीडियो
BOX Office Report: मंडे टेस्ट में 'सन ऑफ सरदार 2' हुई फेल, 'धड़क 2' भी धड़ाम, 18वें दिन भी 'सैयारा' नॉट आउट
खबर गुवाहाटी से आ रही है कि फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में बड़ा हादसा हो गया। फिल्म देखने के दौरान थिएटर की छत गिरने से तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना के बाद फिल्म को रोक दिया गया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। थिएटर को बंद कर दिया गया है और जांच जारी है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो शाहरुख खान के पड़ोसी बनने वाले हैं। खबरों के अनुसार, कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान ने भी मुंबई में चार आलीशन अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, जिसका एक महीने का कुल किराया 24 लाख बताया जा रहा है। खास बात ये है कि आमिर का ये नया आशियाना शाहरुख खान के किराए के घर के पास है। Zapkey के अनुसार, ये फ्लैट्स बांद्रा के पाली हिल स्थित नरगिस दत्त रोड पर मौजूद विल्नोमोना अपार्टमेंट नाम की बिल्डिंग में है।