Entertainment News: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो शाहरुख खान के पड़ोसी बनने वाले हैं। खबरों के अनुसार, कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान ने भी मुंबई में चार आलीशन अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, जिसका एक महीने का कुल किराया 24 लाख बताया जा रहा है। खास बात ये है कि आमिर का ये नया आशियाना शाहरुख खान के किराए के घर के पास है। Zapkey के अनुसार, ये फ्लैट्स बांद्रा के पाली हिल स्थित नरगिस दत्त रोड पर मौजूद विल्नोमोना अपार्टमेंट नाम की बिल्डिंग में है।

इसके साथ ही, खबर गुवाहाटी से आ रही है कि फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में बड़ा हादसा हो गया। फिल्म देखने के दौरान थिएटर की छत गिरने से तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना के बाद फिल्म को रोक दिया गया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। थिएटर को बंद कर दिया गया है और जांच जारी है।

Live Updates
21:50 (IST) 5 Aug 2025

Netflix August 2025 Release: 'वेडनेसडे' सीजन 2 से 'सारे जहां से अच्छा' तक, अगस्त में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा बहुत कुछ

Netflix August 2025 Release: सारे जहां से अच्छा से लेकर कई फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है। ...अधिक जानकारी
20:34 (IST) 5 Aug 2025

श्रीदेवी से प्यार करते थे रजनीकांत, शादी के लिए हाथ मांगने घर गए तो हुआ कुछ ऐसा | CineGram

South Adda: रजनीकांत के खास के. बालाचंदर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब थलाइवा, श्रीदेवी का हाथ मांगने उनके घऱ गए तो लाइट चली गई थी। उन्होंने इसे अपशकुन मान लिया और वापस लौट आए। ...अधिक जानकारी
18:49 (IST) 5 Aug 2025

गोवा में है अजय देवगन और काजोल का आलीशान विला, एक रात का किराया है 75,000 रुपये

कपल के पास लंदन में भी एक आलीशान घर है। नॉर्थ गोवा में उनका एक आलीशान विला है जिसका नाम उन्होंने विला एटर्ना रखा है। ये विला नॉर्थ गोवा के मोइरा विलेज के पास स्थित है। ...यहां पढ़ें
17:47 (IST) 5 Aug 2025

'गुटखा खाओ, दाने-दाने में केसर का दम', धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ करते हुए जब अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड स्टार्स पर मारा ताना

अनिरुद्धाचार्य का वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अजय देवगन, शाहरुख और अक्षय के विमल इलाइची के विज्ञापन तंज कस रहे हैं। ...और पढ़ें
16:26 (IST) 5 Aug 2025

Sawan 2025: 'भोले बाबा अस्सलाम वालेकुम', सावन के गीतों के बीच रिलीज हुआ भगवान शिव पर ये गाना, हो रहा खूब वायरल

Sawan 2025: सावन के महीने में कई भोजपुरी गीत रिलीज हुए, इसी बीच एक मुस्लिम सिंगर आलम राज का भोलेबाबा पर भजन आया है, गाने के बोल हैं 'भोले बाबा अस्सलाम वालेकुम'। इसे आलम राज ने गाया है। ...और पढ़ें
15:30 (IST) 5 Aug 2025

Bhojpuri hit Song: 'फिल्म के हिरोइन', भोजपुरी की नई एक्ट्रेस पर फिदा हुए नीलकमल सिंह, 1 दिन में 10 लाख लोगों ने देखा VIDEO

Bhojpuri hit Song Film Ke Heroine: भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह के नए भोजपुरी गाने 'फिल्म के हिरोइन' ने बवाल मचा दिया है। सिंगर का भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। ...पूरी जानकारी
15:19 (IST) 5 Aug 2025

'जब से ये घर आई है...' भारती सिंह ने जलाई Labubu Doll, बोलीं- गोला चीजें फेंकता है, चिल्लाता है...

इस वक्त लबूबू डॉल काफी ट्रेंड में है, लेकिन लोग इसे नेगेटिव बता रहे हैं। कॉमेडियन भारती सिंह भी इस डॉल को लाई थीं, लेकिन अब उनको लगने लगा कि इसका उनके बेटे पर गलत असर पड़ रहा है। इसलिए भारती ने लबूबू डॉल को जला दिया है। ...और पढ़ें
14:34 (IST) 5 Aug 2025
LIVE: बिंदी, काजल और खुले बाल, 'पंचायत' की रिंकी को ऐसे देख धड़क उठेगा सचिव जी का दिल

वेब सीरीज 'पंचायत' में रिंकी का रोल प्ले कर फेमस हुईं एक्ट्रेस सान्विका की नई तस्वीरों ने बवाल मचा दिया है। व्हाइट साड़ी के साथ बिंदी और काजल में गजब रूप देखने के लिए मिला है। पढ़िए पूरी खबर।

13:34 (IST) 5 Aug 2025

'हर बार टूटने के बाद भी…', अक्षरा सिंह की पोस्ट वायरल, लोग बोले- 'आपका छुपा दर्द साफ झलकता है'

Bhojpuri Actress Akshara Singh Viral Post: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी नई पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक भावुक कर देने वाली पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी है और मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा दी है। ...और पढ़ें
11:47 (IST) 5 Aug 2025

'खुद की इज्जत करना सीखो', अकड़ू होने के सवाल पर बोले मुकेश खन्ना, कहा- 'लोग काम के लिए लेट जाते हैं'

Mukesh Khanna On Called haughty: मुकेश खन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अकड़ू होने के सवाल पर जवाब देते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि वो अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट करते हैं। लोग तो काम के लिए लेट जाते हैं। ...अधिक जानकारी
10:58 (IST) 5 Aug 2025

Janmashtami 2025: 'मुरली की धुन पर' जमकर नाचे खेसारी लाल यादव, जन्माष्टमी पर वायरल हुआ भोजपुरी सॉन्ग

Janmashtami 2025 Khesari Lal Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भजन वायरल हो रहा है, जिसके बोल 'मुरली के धुन पे' है। इसमें बांसुरी की धुन पर एक्टर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। देखिए वीडियो... ...और पढ़ें
10:30 (IST) 5 Aug 2025
LIVE: रितेश देशमुख ने जेनेलिया को विश किया बर्थडे

रितेश देशमुख ने वाइफ जेनेलिया देशमुख को जन्मदिन विश किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस पत्नी के लिए प्यार जाहिर करते हुए बर्थडे विश किया है। एक्टर ने जेनेलिया के साथ अनसीन फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी बाइको को जन्मदिन की शुभकामनाएं। माय लव। आज आपका जन्मदिन नहीं बल्कि मेरे लिए रिमाइंडर है कि मैं कितना लकी हूं कि आप मेरी जिंदगी में हो। आप एक शानदार महिला हो। आप ही हैं जो मुझे हंसाती हैं। बच्चों की बेस्ट मदर हो। एक अच्छी बेटी, जो सबका मान-सम्मान करती है। आप मेरा सब कुछ हो। आप मुझे अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करती हो। मेरी बाइको को बहुत सारा प्यार, शब्दों से कहीं ज्यादा।'

10:13 (IST) 5 Aug 2025

महाराष्ट्र के Ex CM की बहू और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस है फोटो में दिख रही बच्ची, प्यार के लिए एक्टिंग से लिया था ब्रेक

Happy Birthday Genelia D’Souza: फोटो में दिख रही बच्ची का आज 38वां जन्मदिन है, जो कि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। इस खास मौके पर आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं। क्या आप पहचानते हैं? ...और पढ़ें
09:10 (IST) 5 Aug 2025
LIVE: 300 करोड़ के पार 'सैयारा'

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' ने 18वें दिन यानी कि तीसरे सोमवार की कमाई के बाद 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके आगे कोई भी टिक नहीं पा रहा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 18वें दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि 'सन ऑफ सरदार 2' के मुकाबले में है। आपको बता दें कि 'सैयारा' ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। वहीं, पहले हफ्ते में इसकी कुल कमाई 172.75 करोड़ पहुंच गई थी। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी दो हफ्तों की कमाई 280.5 पहुंच गई थी। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म और कितना कलेक्शन कर पाती है।

09:10 (IST) 5 Aug 2025
LIVE: 'धड़क 2' का पत्ता साफ

साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल 'धड़क 2' भी चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' ने पहले दिन से ही खास शुरुआत नहीं की थी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़, तीसरे दिन 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही अगर 'धड़क 2' की कुल कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म की कुल कमाई 12.80 करोड़ तक पहुंच गई है। इसकी कमाई की रफ्तार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना मुश्किल होगा।

09:10 (IST) 5 Aug 2025
LIVE: मंडे टेस्ट में 'सन ऑफ सरदार 2' हुई फेल

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। वहीं, पहले वीकेंड पर ठीकठाक परफॉर्म तो किया लेकिन मंडे आते ही ये भी बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। 'सैयारा' के आगे इसका कलेक्शन कुछ भी नहीं है। जहां मोहित सूरी की फिल्म ने चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं, अजय देवगन की फिल्म 30 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है और सोमवार को तो इसका दम निकलता दिखा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 8.25 करोड़, तीसरे दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को फिल्म ने 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि अजय देवगन के स्टारडम के अनुसार, बहुत अच्छा नहीं है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 27.25 करोड़ तक पहुंच गया है।

09:06 (IST) 5 Aug 2025

Rakhi 2025: 'मेरी बहना रे', आम्रपाली दुबे का रक्षा बंधन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग, भावुक कर देने वाला है वीडियो

Aamrapali Dubey Bhojpuri Rakhi Geet Meri Behna Re: 9 अगस्त, 2025 को राखी का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आम्रपाली दुबे का भोजपुरी राखी स्पेशल गाना वायरल हो रहा है, जिसके बोल 'मेरी बहना रे' हैं। ...पूरी जानकारी
08:53 (IST) 5 Aug 2025

BOX Office Report: मंडे टेस्ट में 'सन ऑफ सरदार 2' हुई फेल, 'धड़क 2' भी धड़ाम, 18वें दिन भी 'सैयारा' नॉट आउट

BOX Office Collection Report: मंडे टेस्ट में 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं। वहीं, 18वें दिन भी 'सैयारा' का जलवा बरकरार दिखा है। नॉट आउट होकर फिल्म की अब भी कमाई जारी है। चलिए बताते हैं सोमवार के कलेक्शन के बारे में। ...और पढ़ें
07:31 (IST) 5 Aug 2025
LIVE: ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में गिरी थिएटर की छत

खबर गुवाहाटी से आ रही है कि फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में बड़ा हादसा हो गया। फिल्म देखने के दौरान थिएटर की छत गिरने से तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना के बाद फिल्म को रोक दिया गया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। थिएटर को बंद कर दिया गया है और जांच जारी है।

07:30 (IST) 5 Aug 2025
LIVE: शाहरुख खान के पड़ोसी बनेंगे आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो शाहरुख खान के पड़ोसी बनने वाले हैं। खबरों के अनुसार, कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान ने भी मुंबई में चार आलीशन अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, जिसका एक महीने का कुल किराया 24 लाख बताया जा रहा है। खास बात ये है कि आमिर का ये नया आशियाना शाहरुख खान के किराए के घर के पास है। Zapkey के अनुसार, ये फ्लैट्स बांद्रा के पाली हिल स्थित नरगिस दत्त रोड पर मौजूद विल्नोमोना अपार्टमेंट नाम की बिल्डिंग में है।