Entertainment News Highlights: माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने एक नई कार, फेरारी 296 जीटीएस रोसो कोर्सा खरीदी है। उन्हें सोमवार रात को राइड के लिए जाते हुए देखा गया। ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी की पहली तस्वीर सामने आई है, शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है और अब शो में एक-एक कर कटेंसटेंट्स कम होते जा रहे हैं। एक बार फिर शो में मिड वीक नॉमिनेशन हुआ, जिसमें सारे घरवाले नॉमिनेट हुए हैं। परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ पहली लोहड़ी की तस्वीर शेयर की है। युवराज सिंह के पिता योगराज अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस वक्त वो बॉलीवुड फिल्म्स को दिए इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जहां उन्होंने फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को वाहियात फिल्म बताया है। सीएम योगी ने भाजपा सांसद रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा है कि उनकी तरह मोह माया में नहीं पड़ना चाहिए। ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने 27 साल पुराने नोट्स शेयर किए हैं।
प्रिंस नरूला ने लोहड़ी के मौके पर वाइफ युविका और बेटी इक्लीन के साथ तस्वीर शेयर की है।
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया।
माधुरी दीक्षित ने 6 करोड़ की फेरारी खरीदी है जिसमें वो पति के साथ राइड पर गईं।
यूट्यूबर गौरव तनेजा अपने वे प्रोटीन के बिजनेस की पिच लेकर शार्क टैंक इंडिया में गए थे। जहां उन्होंने बताया कि उनके जाने पर शार्क्स के बीच थोड़ी गरमा गर्मी भी हुई।
बिग बॉस 13 फेम और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने अस्पताल से अपनी दो तस्वीरें भी शेयर की हैं।
राम चरण इस वक्त अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में हैं, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। राम चरण ने इसी बीच फैंस को मकर संक्रांति की बधाई दी है।
सूफी सिंगर बिसमिल ने निकाह कर लिया है और कल यानी सोमवार को उनका रिसेप्शन था। जिसमें सोनू निगम भी पहुंचे थे।
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है, वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस आंकड़े को गलत बताया है। सोमवार शाम को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “अगर @ssrajamouli और @SukumarWritings ने तेलुगु सिनेमा को वास्तविक समय के कलेक्शन में आश्चर्यजनक रूप से समताप मंडल की ऊंचाइयों तक पहुंचाया, जिससे बॉलीवुड में वैध झटका लगा, तो जी सी के पीछे के लोग सफल रहे।” यह साबित करता है कि धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण कहीं अधिक शानदार है।”
https://x.com/RGVzoomin/status/1878832567660761425
शाहरुख खान और गौरी खान के बच्चे सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम को लेकर अनन्या पांडे की मां यानी भावना पांडे ने कहा है कि इन्हें अच्छी तरह बड़ा किया गया है। उनका कहना है कि उनकी परवरिश बहुत अच्छी की गई है।
विधि आचार्य का V2S प्रोडक्शन गणेश आचार्य द्वारा प्रस्तुत आगामी फिल्म “सिर्फ तुम” की घोषणा करते हुए रोमांचित है, जिसे दिग्गज और प्रशंसित दीपक शिवदासानी ने लिखा और निर्देशित किया है। दीपक को “बागी”, “गोपी किशन”, “भाई” और “कृष्णा” जैसी लोकप्रिय फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में सिडनी और ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी।
विक्की कौशल ने अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाई और उन्होंने मूंगफली, रेवड़ी और गजक की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बधाई दी है।
विनर की रेस में पहुंचने के बाद एक साथ सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। फिनाले वीक में अब करण वीर मेहरा, विवियन, शिल्पा, चूम, ईशा, अविनाश और रजत बचे हैं और सभी खतरे में आ गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ कमेंट किया और इस फिल्म को वाहियात फिल्म बताया। उन्होंने कहा कि वो इस तरह की बेकार फिल्में नहीं देखते। योगराज ने कहा, “बच्चा वो बनेगा जो बाप कहेगा, जिसका अर्थ है कि एक बच्चे का विकास उसके पिता के प्रभाव से तय होता है।”
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के वक्त के स्क्रिप्ट के नोट्स शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि जब वो अपनी पहली फिल्म के लिए खुद को तैयार कर रहे थे।
आदर जैन और अलेखा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं और दोनों की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जैसे ही अलेखा शादी की रस्म के लिए आदर के सामने आईं, वो इमोशनल हो गए।
बिग बॉस 18 में फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन हुआ है, जिसमें शो में बचे सारे कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं।