Entertainment News Highlights: माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने एक नई कार, फेरारी 296 जीटीएस रोसो कोर्सा खरीदी है। उन्हें सोमवार रात को राइड के लिए जाते हुए देखा गया। ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी की पहली तस्वीर सामने आई है, शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है और अब शो में एक-एक कर कटेंसटेंट्स कम होते जा रहे हैं। एक बार फिर शो में मिड वीक नॉमिनेशन हुआ, जिसमें सारे घरवाले नॉमिनेट हुए हैं। परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ पहली लोहड़ी की तस्वीर शेयर की है। युवराज सिंह के पिता योगराज अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस वक्त वो बॉलीवुड फिल्म्स को दिए इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जहां उन्होंने फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को वाहियात फिल्म बताया है। सीएम योगी ने भाजपा सांसद रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा है कि उनकी तरह मोह माया में नहीं पड़ना चाहिए। ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने 27 साल पुराने नोट्स शेयर किए हैं।

Live Updates
18:15 (IST) 14 Jan 2025
मन-मुटाव भुलाकर साथ आए युविका और प्रिंस

प्रिंस नरूला ने लोहड़ी के मौके पर वाइफ युविका और बेटी इक्लीन के साथ तस्वीर शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/DEzdBcRor5L/?img_index=1cv

18:13 (IST) 14 Jan 2025
परिणीति चोपड़ा ने शेयर की पति संग लोहड़ी की तस्वीर

परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया।

18:10 (IST) 14 Jan 2025
माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ राइड पर गईं

माधुरी दीक्षित ने 6 करोड़ की फेरारी खरीदी है जिसमें वो पति के साथ राइड पर गईं।

15:55 (IST) 14 Jan 2025
गौरव तनेजा के शार्क टैंक इंडिया में जाने पर गरमा-गर्मी

यूट्यूबर गौरव तनेजा अपने वे प्रोटीन के बिजनेस की पिच लेकर शार्क टैंक इंडिया में गए थे। जहां उन्होंने बताया कि उनके जाने पर शार्क्स के बीच थोड़ी गरमा गर्मी भी हुई।

15:53 (IST) 14 Jan 2025
अस्पताल में भर्ती हैं हिमांशी खुराना

बिग बॉस 13 फेम और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने अस्पताल से अपनी दो तस्वीरें भी शेयर की हैं।

14:41 (IST) 14 Jan 2025
Game Changer की सफलता के बीच राम चरण ने दी फैंस को मकर संक्रांति की बधाई

राम चरण इस वक्त अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में हैं, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। राम चरण ने इसी बीच फैंस को मकर संक्रांति की बधाई दी है।

13:58 (IST) 14 Jan 2025
सिंगर बिसमिल की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे सोनू निगम

सूफी सिंगर बिसमिल ने निकाह कर लिया है और कल यानी सोमवार को उनका रिसेप्शन था। जिसमें सोनू निगम भी पहुंचे थे।

12:14 (IST) 14 Jan 2025
राम गोपाल वर्मा ने Game Changer के नंबर को बताया फेक

राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है, वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस आंकड़े को गलत बताया है। सोमवार शाम को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राम गोपाल वर्मा ने लिखा, "अगर @ssrajamouli और @SukumarWritings ने तेलुगु सिनेमा को वास्तविक समय के कलेक्शन में आश्चर्यजनक रूप से समताप मंडल की ऊंचाइयों तक पहुंचाया, जिससे बॉलीवुड में वैध झटका लगा, तो जी सी के पीछे के लोग सफल रहे।” यह साबित करता है कि धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण कहीं अधिक शानदार है।"

https://x.com/RGVzoomin/status/1878832567660761425

12:12 (IST) 14 Jan 2025
भावना पांडे ने की शाहरुख के बच्चों की तारीफ

शाहरुख खान और गौरी खान के बच्चे सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम को लेकर अनन्या पांडे की मां यानी भावना पांडे ने कहा है कि इन्हें अच्छी तरह बड़ा किया गया है। उनका कहना है कि उनकी परवरिश बहुत अच्छी की गई है।

12:04 (IST) 14 Jan 2025
गणेश आचार्य ने अपनी अगली फिल्म 'सिर्फ तुम' की घोषणा की

विधि आचार्य का V2S प्रोडक्शन गणेश आचार्य द्वारा प्रस्तुत आगामी फिल्म "सिर्फ तुम" की घोषणा करते हुए रोमांचित है, जिसे दिग्गज और प्रशंसित दीपक शिवदासानी ने लिखा और निर्देशित किया है। दीपक को "बागी", "गोपी किशन", "भाई" और "कृष्णा" जैसी लोकप्रिय फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में सिडनी और ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी।

12:03 (IST) 14 Jan 2025
विक्की कौशल ने सबको दी लोहड़ी की बधाई

विक्की कौशल ने अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाई और उन्होंने मूंगफली, रेवड़ी और गजक की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बधाई दी है।

10:14 (IST) 14 Jan 2025
फिनाले वीक में आकर नॉमिनेट हुए ‘बिग बॉस’ के सभी कंटेस्टेंट्स

विनर की रेस में पहुंचने के बाद एक साथ सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। फिनाले वीक में अब करण वीर मेहरा, विवियन, शिल्पा, चूम, ईशा, अविनाश और रजत बचे हैं और सभी खतरे में आ गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

09:31 (IST) 14 Jan 2025
योगराज के 'तारे जमीन पर' को लेकर ये हैं विचार

मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने आमिर खान की 'तारे जमीन पर' कमेंट किया और इस फिल्म को वाहियात फिल्म बताया। उन्होंने कहा कि वो इस तरह की बेकार फिल्में नहीं देखते। योगराज ने कहा, "बच्चा वो बनेगा जो बाप कहेगा, जिसका अर्थ है कि एक बच्चे का विकास उसके पिता के प्रभाव से तय होता है।"

09:18 (IST) 14 Jan 2025
ऋतिक रोशन ने दिखाए 27 साल पुरानी फिल्म के नोट्स

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' के वक्त के स्क्रिप्ट के नोट्स शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि जब वो अपनी पहली फिल्म के लिए खुद को तैयार कर रहे थे।

07:59 (IST) 14 Jan 2025
शादी के बंधन में बंधे आदर जैन और अलेखा आडवाणी

आदर जैन और अलेखा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं और दोनों की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जैसे ही अलेखा शादी की रस्म के लिए आदर के सामने आईं, वो इमोशनल हो गए।

07:53 (IST) 14 Jan 2025
फिनाले से पहले नॉमिनेट हुए सारे सदस्य

बिग बॉस 18 में फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन हुआ है, जिसमें शो में बचे सारे कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं।