Entertainment News Updates: महाकुंभ में हर कोई स्नान के लिए जा रहा है। इसी बीच महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरभ जैन ने भी संगम में डुबकी लगाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। मिलिंद गाबा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वो अब पिता बनने वाले हैं।’आश्रम’ का नया सीजन शुरू हो रहा है, अमेजन मैक्स प्लेयर ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी है। संभावना सेठ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिना नाम लिए बोल रही हैं कि कुछ लोग दिखाते हैं अपनी रोलेक्स की वॉच, अपनी रिंग जो उनकी मम्मी ने दी है। संभावना का ये वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि वो उर्वशी रौतेला पर तंज कस रही है। फिल्म देवा ने पहले दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया है। नेहा धूपिया को ‘रोडीज’ के सेट पर चक्कर आ गए और वो बेहोश हो गईं। इसके बाद वो जैसे ही ठीक हुईं उन्होंने शूटिंग वापस शुरू की। मनोरंजन से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए।

Live Updates
18:49 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment News LIVE: विक्की कौशल ने लिया भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद

हैदराबाद में ‘छावा जाने तू’ के गाने को लॉन्च करने से पहले, विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की शक्ति और भावना को अपनाते हुए भगवान वेंकटेश्वर से आशीर्वाद लिया।

18:48 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment News LIVE: ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर रिलीज

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर आज यानी 01 फरवरी को रिलीज हो गया है। यह मूवी 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

15:45 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: शिल्पा शिरोड़कर ने बताया क्यों महेश बाबू ने सपोर्ट के लिए नहीं किया कोई पोस्ट

शिल्पा शिरोड़कर बिग बॉस 18 में टॉप 5 तक भी नहीं पहुंच पाईं। उनकी बहन नम्रता शिरोड़कर ने उन्हें सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया था, लेकिन उनके बहनोई और साउथ स्टार महेश बाबू ने कोई पोस्ट नहीं किया और न ही फैंस से उन्हें वोट देने की अपील की। अब शिल्पा ने इस पर बताया वो रिजर्व स्वभाव के हैं।

15:38 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: विक्की कौशल ने सीखी तेलुगु

विक्की कौशल इस वक्त रश्मिका मंदाना के साथ अपनी फिल्म ‘छावा’ का प्रमोशन कर रहे हैं। विक्की ने उनसे तेलुगु की कुछ लाइन सीखी है। प्रमोशनल इवेंट के दौरान विक्की ने कहा, “अंदारिकी नमस्कारम। अंदारू बागुन्नारा। हैदराबाद की रावंदम चाला संतोषम गा उंडी। यह बताते हुए कि उन्हें हैदराबाद में कैसा महसूस हुआ, विक्की ने कहा ‘ज़बरदस्त’ और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए तेलुगु शब्द ‘किरक’ का इस्तेमाल किया।

15:16 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment News LIVE: रोजलिन ने फिर लगाए हिना पर गंभीर आरोप

एक्ट्रेस और स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर की सर्वाइवर रोजलिन खान ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि हिना खान ने अपनी बीमारी को पब्लिसिटी स्टंट बनाते हुए पूरी तरह इस्तेमाल किया है। अब एक बार फिर उन्होंने हिना पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए हैं। साथ ही डॉक्टर को रिश्वत देने जैसा आरोप भी लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

15:15 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment News LIVE: उदित नारायण ने खुद को बताया डिसेंट

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 69 साल के सिंगर एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी फीमेल फैन्स को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, एक फैन को तो उन्होंने लिप किस तक कर दिया। जैसे ही सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। अब इस पर खुद सिंगर ने अपना रिएक्शन दिया है। चलिए जानते हैं कि उदित नारायण ने इस वायरल वीडियो को लेकर क्या कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

15:14 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment News LIVE: समय रैना ने अमिताभ बच्चन संग की मस्ती

केबीसी 16 में कई लोगों ने हॉट सीट पर बैठकर गेम खेला और पूछे गए सवालों के सही जवाब दिए। साथ ही अच्छी खासी इनामी राशि भी अपने नाम की। अब शो में कॉमेडियन समय रैना, भुवन बाम और तन्मय भट्ट हॉट सीट पर दिखाई दिए। तीनों ने मिलकर अमिताभ बच्चन के साथ काफी मस्ती की, जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। अब समय रैना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिग बी के साथ मस्ती-मजाक कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

15:12 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment News LIVE: इंडस्ट्री छोड़ अचानक गायब हुई थीं ममता कुलकर्णी?

90 के दशक की बेहतरीन और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ संन्यास ले लिया था और अब वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने को लेकर लाइमलाइट में हैं। हालांकि, इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ और यह खबर आई कि उन्हें इससे निष्काषित कर दिया गया है। अब एक इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने अपनी बॉलीवुड जर्नी से लेकर उसे छोड़ने तक और महामंडलेश्वर बनने तक के बारे में बात की है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

12:48 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: सरकार पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर

महाकुंभ में खोए लोगों के लिए लोक गायिका नेह सिंह राठौर ने अभियान चलाया है और वो लगातार X (पूर्व मे ट्विटर) पर कई ऐसे लोगों की तस्वीरें और डिटेल शेयर की हैं, जिनका पता अब तक नहीं चल पाया है। साथ ही नेहा ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

12:47 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: मिलिंद गाबा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान

पंजाबी सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्रिया बेनीवाल जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। मिलिंद ने एक बेहद क्यूट वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर फैंस को इसकी जानकारी दी है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

12:45 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: टीवी के श्रीकृष्ण ने महाकुंभ में किया स्नान

टीवी की महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरभ राज जैन ने अपने परिवार के साथ महाकुंभ में जाकर पवित्र स्नान किया। उन्होंने इस अनुभव को अपनी तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

11:30 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: करण जौहर ने शेयर किया इब्राहिम की पहली फिल्म का पोस्टर

करण जौहर ने हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया था और अब उन्होंने फिल्म का पोस्टर और टाइटल भी शेयर कर दिया है। फिल्म का टाइटल है नादानियां और इसमें खुशी कपूर के साथ इब्राहिम नजर आने वाले हैं।

10:39 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: उदित नायारण का फैन को लिप किस करते हुए वीडियो वायरल

सिंगर उदित नारायण का फैन को लिप किस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए केआरके ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है।

10:35 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: नेहा सिंह राठौर ने ली महाकुंभ में खोए लोगों को ढूंढने की जिम्मेदारी

नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर पर लोगों से अपील की है, जिनके अपने महाकुंभ में खो गए हैं उनकी साफ तस्वीर और डिटेल उन्हें दें, ताकी वो उन्हें ढूंढने की कोशिश करें…

09:59 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड को बताया बायस्ड

हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट ‘फोड़कास्ट विद एल्विश’ में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने ढेर सारी बातों के साथ कई मुद्दों पर बात की। इसी बीच अंकिता ने बॉलीवुड में ग्रुपिज्म वाले सवाल पर अपनी राय रखी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

09:18 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने दूसरे हफ्ते कमाये 3.18 करोड़

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। पहले हफ्ते फिल्म ने कुल 14.3 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे हफ्ते 3.18 करोड़ कमाए हैं। जिसके बाद Emergency का कुल कलेक्शन 17.48 करोड़ हो गया है।

09:16 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 8 दिन में कमाए 89.25 करोड़

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को रिलीज हुए 8 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने आठवें दिन 2.75 करोड़ का बिजनेस किया और इसका कुल कलेक्शन 89.25 करोड़ हो गया है।

09:05 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment LIVE News: ‘आश्रम’ 3 का ऐलान हुआ

बॉबी देओल-स्टारर लोकप्रिय सीरीज ‘आश्रम’ सीज़न तीन के दूसरे भाग के साथ वापसी के लिए तैयार है, अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित शो बाबा निराला (देओल) नाम के एक स्वयंभू बाबा के इर्द-गिर्द घूमता है, जो धोखाधड़ी, ड्रग्स के अवैध साम्राज्य का नेतृत्व करता है और अपने आश्रम की युवा महिलाओं को शिकार बनाता है। शो के तीसरे सीजन के दूसरे चैप्टर का नाम एक बदनाम आश्रम रखा गया है। पहला भाग 2022 में रिलीज़ किया गया था।

09:03 (IST) 1 Feb 2025
Entertainment News LIVE: संभावना सेठ ने किसे कसा तंज

शुक्रवार को संभावना सेठ का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो पैपराजी से कह रही हैं कि यहां कोई क्यों आएगा। वो शायद रिपोर्ट्स को लेकर कह रही हैं कि यहां कोई क्यों आएगा। फिर वो अदाएं दिखाने की एक्टिंग करते हुए बोलती हैं कि जब ऐसा करोगे, और अपनी रोलेक्स की वॉच और रिंग दिखाओगे ये सब तब आएंगे।