Entertainment News Updates: बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से क्लैश होने वाला है। जहां काजोल की फिल्म ‘मां’ को 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर चर्चा हैं, जो कि एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसे भी सेम डे को रिलीज किया जा रहा है। सोनाक्षी ने पोस्टर शेयर करके इसकी रिलीज का ऐलान किया है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों में से बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है। इसके साथ ही 27 जून, 2025 को ही साउथ की फिल्म ‘कनप्पा’ भी रिलीज होगी, जो कि प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और विष्णु मांचू जैसे स्टार्स से सजी है।

रणवीर सिंह नहीं प्रोड्यूसर करेंगे ‘शक्तिमान’

रणवीर सिंह को लेकर पिछले दिनों से काफी चर्चा है कि वो ‘शक्तिमान’ पर बन रही फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में अब उनकी ओर से इस मामले पर सफाई दी गई है। उनकी टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर जानकारी दी। इसमें लिखा, ‘रणवीर सिंह को लेकर कुछ समय से चर्चा है कि वो शक्तिमान को प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। वह इन दिनों आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म में बिजी हैं। इसके बाद उनके पास डॉन 3 है।’

‘भूल चूक माफ’ ने की इतनी कमाई

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म की कमाई ठीक-ठाक हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। फिल्म ने बुधवार को 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, हालांकि ये कलेक्शन सोमवार और मंगलवार की कमाई से कम था। फिल्म ने अपने पहले शनिवार और शुक्रवार को कुल 9.5 करोड़ रुपये और 7 करोड़ रुपये कमाए।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘भूल चूक माफ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.5 करोड़ रुपये है। मंगलवार को, इसने रोशन एंड्रयूज की पुलिस थ्रिलर ‘देवा’, जिसमें शाहिद कपूर (33.97 करोड़ रुपये) मुख्य भूमिका में थे, की लाइफटाइम कमाई को पहले ही पार कर लिया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। बुधवार को 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद, इसने अब एस शंकर की एक्शन ड्रामा ‘गेम चेंजर’ के हिंदी डब वर्जन को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसमें राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे, जिसने भारत में 37.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ।

Live Updates
22:57 (IST) 29 May 2025
LIVE: ‘लाल परी’ बन छाईं सौंदर्या शर्मा

‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा इन दिनों अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘हाउसुफल 5’ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही इसका ट्रेलर जारी किया गया था। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच अब सौंदर्या शर्मा ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। फिल्म से उनका गाना ‘लाल परी’ जारी किया गया है। इसमें एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स और बोल्ड अदाओं से बवाल मचा दिया है। देखिए वीडियो…

22:45 (IST) 29 May 2025
LIVE: काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ से होगी ‘निकिता रॉय’ की टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से क्लैश होने वाला है। जहां काजोल की फिल्म ‘मां’ को 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर चर्चा हैं, जो कि एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसे भी सेम डे को रिलीज किया जा रहा है। सोनाक्षी ने पोस्टर शेयर करके इसकी रिलीज का ऐलान किया है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों में से बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है। इसके साथ ही 27 जून, 2025 को ही साउथ की फिल्म ‘कनप्पा’ भी रिलीज होगी, जो कि प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और विष्णु मांचू जैसे स्टार्स से सजी है।

22:42 (IST) 29 May 2025

‘सन्नाटा पसर गया था…’, को-एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को जड़ा था जोरदार तमाचा, 25 साल बाद भी होता है पछतावा | CineGram

90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस प्रिया गिल को ‘पहली पहली बार मोहब्बत की है’ जैसे रोमांटिक गाने के लिए जाना जाता है। वो 18 सालों से स्क्रीन से गायब हैं। उन्होंने अपने करियर में शाहरुख खान जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। …अधिक जानकारी
21:34 (IST) 29 May 2025
LIVE: दोबारा प्रेग्नेंट हैं देवोलीना भट्टाचार्जी? 6 महीने पहले बनी थीं पहले बच्चे की मां

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब अभिनेत्री ने इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि 6 महीने पहले ही पहले बच्चे को जन्म दिया है। पढ़िए एक्ट्रेस का रिएक्शन।

21:33 (IST) 29 May 2025
LIVE: बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगी नीसा? अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी

काजोल की फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर आज रिलीज गया। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने बेटी नीसा के डेब्यू को लेकर चुप्पी तोड़ी है। कहा कि उनका अभी कोई इंटरेस्ट नहीं है। पढ़िए पूरी खबर।

19:50 (IST) 29 May 2025

‘हर चीज नसीब में नहीं होती…’, वाइफ ज्योति सिंह संग विवादों के बीच पवन सिंह का इस लड़की पर आया दिल | Bhojpuri Adda

Pawan Singh Falls in Love Again: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह अपनी को-एक्ट्रेस से दिल की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। वाइफ ज्योति सिंह संग चल रहे विवाद के बीच उनका ये वीडियो सामने आया है। …यहां पढ़ें
19:06 (IST) 29 May 2025
LIVE: ‘शक्तिमान’ को प्रोड्यूस नहीं कर रहे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह को लेकर पिछले दिनों से काफी चर्चा है कि वो ‘शक्तिमान’ पर बन रही फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में अब उनकी ओर से इस मामले पर सफाई दी गई है। उनकी टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर जानकारी दी। इसमें लिखा, ‘रणवीर सिंह को लेकर कुछ समय से चर्चा है कि वो शक्तिमान को प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। वह इन दिनों आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म में बिजी हैं। इसके बाद उनके पास डॉन 3 है।’

18:39 (IST) 29 May 2025

‘हैंडसम…’, खेसारी लाल से ब्रेकअप के बाद ‘बॉयफ्रेंड’ से मिलीं काजल राघवानी, कहा- एक मुलाकात फिर से… | Bhojpuri Adda

Kajal Raghwani Boyfriend: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (kajal Raghwani) एक बार फिर से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खेसारी लाल के साथ ब्रेकअप के बाद अभिनेत्री अपनी एक पोस्ट को लेकर हेडलाइन्स में हैं, जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड का जिक्र किया है। …और पढ़ें
17:44 (IST) 29 May 2025

RRR में Jr NTR को हंटर से मारने वाले सीन में मचल उठा था राम चरण का दिल, कलेजे पर पत्थर रखकर किया था वार | South Adda

RRR Jr NTR Hunter Scene BTS: कोविड-19 के बाद साउथ की पहली फिल्म ‘पुष्पा पार्ट-1’ बॉक्स ऑफिस का सारा गणित ही बदलकर रख दिया था। इसके बाद एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (2022) आई और बवाल ही मचा दिया। इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया था। …यहां पढ़ें
16:40 (IST) 29 May 2025

‘ईमानदार फिल्ममेकर…’, दीपिका पादुकोण-संदीप रेड्डी वांगा क्लैश के बीच अजय देवगन ने 8 घंटे की शिफ्ट पर कह दी बड़ी बात

Ajay Devgn On Working 8hrs Shift: फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों 8 घंटे काम करने की शिफ्ट को लेकर एक अलग बहस छिड़ गई है। दीपिका पादुकोण और संदीप वांगा में चल रहा विवाद के बीच अब अजय देवगन ने 8 घंटे काम करने की शिफ्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। …यहां पढ़ें
16:18 (IST) 29 May 2025
30 मई को रिलीज होगा ‘सैयारा’ का टीज़र

यशराज फिल्म्स इस शुक्रवार, 30 मई को रिलीज करेगा ‘सैयारा’ का टीज़र, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और यह 18 जुलाई, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

16:17 (IST) 29 May 2025

‘जब तुम नहीं थे तो केस क्यों करोगे?’ वीडियो वायरल होने के बाद मनोहर लाल धाकड़ के बयान पर कॉमेडियन ने कसा तंज

कॉमेडियन राजीव निगम ने बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ के बयान पर तंज कसा है। …पूरी जानकारी
15:53 (IST) 29 May 2025

MAA Trailer Review: ‘शैतान’ से भी खतरनाक है हॉरर फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर, काजोल ने कहा- ‘इतना डराउंगी कि बैंड बज जाएगी’

MAA Trailer Released: काजोल अपनी अपकमिंग माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं। ये जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन उससे पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जो कि ‘शैतान’ से भी खतरनाक और डरावना है। …पूरी जानकारी
14:15 (IST) 29 May 2025
Maa फिल्म का ट्रेलर आउट

काजोल की फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और काफी दमदार है। ये काजोल का अब तक का सबसे दमदार अवतार माना जा रहा है, जो उन्होंने जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स की पौराणिक हॉरर फिल्म ‘मां’ के साथ दिखाया है।

12:51 (IST) 29 May 2025

350 करोड़ के बजट में बनी Coolie के लिए रजनीकांत ने चार्ज किए 150 करोड़? फिल्म में आमिर खान का भी हो सकता है कैमियो

‘कुली’ फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है, जिसका लगभग आधा 150 करोड़ रजनीकांत चार्ज कर रहे हैं और 50 करोड़ निर्देशन के लिए लोकेश कनगराज ले रहे हैं। …पूरी जानकारी
12:39 (IST) 29 May 2025

‘बॉर्डर’ फेम शर्बानी मुखर्जी के पिता रोनो मुखर्जी का निधन, काजोल और रानी मुखर्जी से था ये रिश्ता

शर्बानी मुखर्जी के पिता रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है। रोनो मुखर्जी काजोल और अयान मुखर्जी के सगे अंकल थे। …यहां पढ़ें
11:54 (IST) 29 May 2025

‘स्पिरिट’ विवाद के बीच दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करने की अफवाह पर तमन्ना भाटिया ने दी सफाई, कहा- ‘मेरे पास काम…’

दीपिका पादुकोण फिल्म ‘स्पिरिट’ को छोड़ने को लेकर चर्चा में हैं। उनके और संदीप रेड्डी वांगा के बीच जुबानी जंग के बीच तमन्ना भाटिया का जिक्र शुरू हो गई। एक्ट्रेस के एक रील पर तमन्ना का लाइक देखकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वो एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रही हैं। …पूरी जानकारी
11:48 (IST) 29 May 2025

‘वो कभी भी…’ कार्तिक आर्यन की ‘हेरा फेरी 3’ में कास्टिंग पर सुनील शेट्टी ने की बात, परेश रावल संग अपनी और अक्षय की तिकड़ी को बताया परफेक्ट

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ दिया है और अब वो इसका हिस्सा नहीं होंगे। ये मामला अब लीगल हो चुका है और अक्षय कुमार की कंपनी ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा भी दायर किया। जिसके बाद परेश रावल ने सूद समेत साइनिंग अमाउंट लौटाया है। …और पढ़ें
11:38 (IST) 29 May 2025
LIVE: ‘सितारे जमीन पर’ का गाना ‘सिर आंखों पर’ हुआ रिलीज

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का गाना ‘सिर आंखों पर’ रिलीज हो चुका है। गाने के बोल और इसकी कहानी काफी अच्छी है। फिल्म 20 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

11:36 (IST) 29 May 2025

राम जन्मभूमि अयोध्या में अमिताभ बच्चन का चौथा इन्वेस्टमेंट, 40 करोड़ में खरीदा एक और प्लॉट

अमिताभ बच्चन ने इससे पहले अपने पिता हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट के लिए 54,454 वर्ग फुट जमीन खरीदी थी। अब उन्होंने 40 करोड़ का प्लॉट खरीदा है। ये अमिताभ का अयोध्या में चौथा इन्वेस्टमेंट है। …अधिक जानकारी
11:35 (IST) 29 May 2025

रेचल गुप्ता ने छोड़ा या उनसे छीना गया मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब? ब्यूटी पेजेंट की तरफ से किया जा रहा बड़ा दावा

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में रेचल गुप्ता ने दावा किया कि उन्हें एक टॉक्सिक माहौल और बार-बार अधूरे वादों का सामना करना पड़ा। उनके अनुसार, पद छोड़ने का फैसला कठिन था लेकिन जरूरी था। …पूरी जानकारी
11:34 (IST) 29 May 2025

‘डिबिया पर तस्वीर किसकी होगी?’ मोदी सरकार के घर-घर सिंदूर पहुंचाने वाले ऐलान पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर, बोलीं- ‘रोजगार दीजिए…तमाशा मत कीजिए’

नेहा सिंह राठौर ने कहा है कि सिंदूर-बिंदी-बिछिया-महावर-कंघी-नेलपॉलिश-तीज-खिचड़ी-गवना-दोंगा-कोहबर-माड़ो-छट्ठी-बरही…इन सब से आपको क्या मतलब है? घर-घर रोजगार दीजिए…तमाशा मत कीजिए। …अधिक जानकारी
11:31 (IST) 29 May 2025
‘भूल चुक माफ’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘भूल चुक माफ’ 23 मई को रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म की कमाई ठीक-ठाक हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। फिल्म ने बुधवार को 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, हालांकि ये कलेक्शन सोमवार और मंगलवार की कमाई से कम था। फिल्म ने अपने पहले शनिवार और शुक्रवार को कुल 9.5 करोड़ रुपये और 7 करोड़ रुपये कमाए।

11:28 (IST) 29 May 2025

‘मुझे वो पसंद नहीं है’, जब करीना कपूर ने सलमान खान को बताया था बुरा एक्टर, खुद को कहा था शाहरुख का फैन

करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत में सलमान खान की एक्टिंग के बारे में बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वो उनकी फैन नहीं हैं, उन्हें वो पसंद नहीं। …पूरी जानकारी