Entertainment Bollywood News Highlights 3 February 2023: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी बिग फैट इंडियन वेडिंग होने वाली है, जो 4 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक चलेगी। वहीं शाहरुख खान को मशहूर ब्राजीलियन राइटर Paulo Coelho से तारीफ मिली है। सलमान खान अपनी कोएक्टर पूजा हेगड़े के भाई की शादी में शामिल हुए। बॉलीवुड से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
Entertainment LIVE News Update 3 February
Kaun Banega Crorepati खेले बिना अगर आप करोड़पति बन गए, तो क्या कीजियेगा इतनी धन राशि का? अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से रिलीज हुआ गजराज राव का लुक जो फिल्म में देवराज के रोल में हैं। भोला 30 मार्च को 3D और IMAX में रिलीज होगी, जिसका निर्देशन भी अजय देवगन ने किया है।

तान्या सिंह ने पिछले साल 'वो बीते दिन' के साथ 2000 के शुरुआती पॉप कल्चर को वापस लाया, और अब 6 फरवरी को तान्या का नया गाना 'ये कैसा नशा है' रिलीज होने जा रहा है। टी-सीरीज के इस गाने में तान्या खुद ब्रिटिश-भारतीय अभिनेता जेसन शाह के साथ नज़र आएंगी ।

'छतरीवाली' की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
न्यूकमर्स इनिशिएटिव ने नई प्रतिभाओं को लॉन्च करने के लिए राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित की जाने वाली अपनी पहली फिल्म की योजना बनाई है। फिल्म को जियो स्टूडियो, राजकुमार हिरानी फिल्म्स और महावीर जैन द्वारा बनाया जाएगा।

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' में अक्षय वायु सेना ऑफिसर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी।

ये हैं भोला के शैतान!!! अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से आउट हुआ विनीत कुमार का लुक, निठारी के रोल में आएंगे नजर।

Paulo Coelho ने शाहरुख खान का वो वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके घर मन्नत के बाहर हजारों फैंस एकट्ठे हैं।
पूजा हेगड़े के भाई की शादी में सलमान खान शामिल हुए। देखिए तस्वीरें और वीडियो...
हंसल मेहता की फिल्म 'फराज' पर हो रहा विवाद खत्म हो चुका है। कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगाई है और ये फिल्म 3 फरवरी को रिलीज हो गई है।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 9वें दिन 15 से 16 करोड़ कमाए।
ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने गुरुवार को मीडिया के साथ बातचीत में रोते-रोते अपनी कहानी बताई। उन्होंने कहा था कि उनकी शादी खतरे में है। लेकिन बाद में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनके रिश्ते के बारे में गलत खबर न फैलाई जाए, वह और आदिल साथ हैं।
बिग बॉस अपने आखिरी पढ़ाव पर है और दर्शकों की फेवरेट सुंबुल तौकीर इस हफ्ते बेघर हो गई हैं। अब फिनाले तक बाकी के बचे 6 कंटेस्टेंट्स जाएंगे।