Entertainment News Highlights: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद थमने का नाम ही ही ले रहा है। बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में हिंदू सेना की ओर से इस पर बैन लगाने की याचिका दायर की गई थी। अब इस याचिका पर शुक्रवार यानी कि आज सुनवाई होनी है। कोर्ट ने पिछली बार इस केस पर जल्द सुनवाई के लिए मना कर दिया था। 21 जून को इस केस को जस्टिस तारा वितस्ता गंजू और अमित महाजन की वेकेशन बेंच के सामने पेश किया गया था। इस दौरान कोर्ट की ओर से इसे 30 जून का समय दिया था। वहीं, नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। इसमें विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा है। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
आकांक्षा पुरी और जद हदीद के लिपलॉक को लेकर केआरके ने ट्विटर पर मेकर्स को खरीखोटी सुनाई है। इसके अलावा उन्होंने अनुराग ठाकुर से भी सवाल किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
अमीषा पटेल ने कहा है कि फिल्म का आखिरी शूट चंडीगढ़ में हुआ था। इस दौरान कास्ट और क्रू को रहने, खाने और ट्रांसपोर्ट का भुगतान नहीं किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
90 के दशक के बेहतरीन एक्टर चंद्रचूड़ को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह अपने बेटे के साथ नजर आए। मीडिया के साथ उन्होंने बातचीत भी की।
अजय देवगन अपने भतीजे अमन देवगन को डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं। वो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ पहली फिल्म में रोमांस करते दिखाई देंगे। फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसकी रिलीज डेट 9 फरवरी, 2024 तय की गई है।
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) की रिलीज का ऐलान किया गया है। इसे अगले साल यान कि साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। साजिद नाडियाडवाला द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है।
रजत बेदी ने हाल ही में मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में कहा था कि 'कोई मिल गया' में सीन काटने की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे और इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला किया था। ऐसे में अब अपने इस बयान को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। पढ़िए पूरी खबर...
एक्ट्रेस रुखसार रहमान को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो अपने पति और फिल्म डायरेक्टर फारुख कबीर से अपना 13 साल पुराना रिश्ता तोड़ रही हैं। बताया जा रहा है दोनों इस साल फरवरी से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।
रणबीर कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने खुद पर भी काफी काम किया है और गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है। 'संजू' के बाद एक्टर की ये दूसरी फिल्म है जब उन्होंने शानदार बॉडी बनाई है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया अपडेट सामने आया है कि सीबीआई की ओर से गूगल और फेसबुक के कैलिफोर्निया हैडक्वार्टर में कनेक्ट किया गया है। उनसे डिलीट चैट और इमेल्स की मांग की गई है ताकि ठीक से मामले की जांच हो सके और 14 जून के सारी अपडेट्स मिल सकें।
राम चरण और उपासना कोनिडेला हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। उपासना ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में अब उनके घर नामकरण की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसका BTS वीडियो राम की वाइफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती की अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में मालती को बेहद ही क्यूट देखा जा सकता है। देखिए...
दिशा पाटनी को बीती शाम वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' की टीम के साथ देखा गया। एक्ट्रेस ने अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ पोज दिया। देखिए...
पूजा हेगड़े को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस को ब्लैक आउटफिट में देखा गया। वो इस ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत दिखी थीं।
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके दी है। पहले वो Pratik Sehajpal लिखते थे। लेकिन, अब उन्होंने इसे Pratick Sejpal कर दिया है।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने एक-दूसरे को 30 सेकंड तक किस किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर मॉडल ने अपना रिएक्शन भी दिया है। पढ़िए पूरी खबर...
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki katha) को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार देखने के लिए मिली है। पढ़िए पूरी खबर...
नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। इसमें विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद थमने का नाम ही ही ले रहा है। बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में हिंदू सेना की ओर से इस पर बैन लगाने की याचिका दायर की गई थी। अब इस याचिका पर शुक्रवार यानी कि आज सुनवाई होनी है।