Entertainment Bollywood News Live Updates 2nd July, 2023: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ के बाद प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब साउथ सुपरस्टार की इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सालार’ के टीजर के रिलीज का ऐलान किया गया है। कहा जा रहा है कि इसका टीजर वीडियो जल्द ही जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही करीना कपूर खान, तबू, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा स्टारर फिल्म ‘The Crew’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसका निर्माण एकता कपूर ने किया है। निधि मेहरा इसकी राइटर हैं और मेहुल सुरी ने इसका निर्देशन किया है। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जड़े रहिए।
टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे की शादी हो गई है। 1 जुलाई को उन्होंने जर्मनी के चर्च में बॉयफ्रेंड माइकल के साथ व्हाइट वेडिंग की। इसकी तीन तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। दो साल डेट करने के बाद दोनों ने अब सात जीने की कसमें खाई हैं। सभी उनको बधाई दे रहे हैं।
पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल और एक्ट्रेस सोनम बाजवा बिग बॉस ओटीटी के वीकेंड का वार एपिसोड में पहुंचे। इनका ये एपिसोड रविवार यानी कि आज टेलीकास्ट किया जाएगा। इस दौरान दोनों ने घर वालों के साथ खूब मस्ती की।
काजल अग्रवाल ने हाल ही में खुलासा किया कि वो भी डिलीवरी के बाद डिप्रैशन झेल चुकी हैं। डिप्रैशन की वजह से वो अपने पति को काफी परेशान करती थीं। हालांकि, वो बताती हैं कि उनका परिवार काफी सपोर्टिव था, जिसकी वजह से वो इस मुश्किल समय से निकल पाईं।
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बिकनी में तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। देखिए…
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में अमृतसर गोल्डन टैंपल पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुद्वारे में सेवा की। कपल ने बर्तन धुले। बर्तन धुलते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
एक्टर अनिल कपूर और संजय कपूर की बहन रीना कपूर के बेटे मोहित मारवाह के घर किलकारी गूंजी है। उनकी वाइफ अंतरा मोतीवाला ने बेटे को जन्म दिया है।
सोनू सूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ढोसा बनाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपना वीडियो खुद शेयर किया है। एक्टर ने उन लोगों के लिए खास मैसेज भी लिखा है कि ढोसा और भटूरे की फ्रेंचाइजी के लिए संपर्क करें।
टाइगर श्रॉफ को उनकी एक फीमेल फैन ने खत लिखा और उन्हें 'बागी 4' ना करने की नसीहत दे डाली है। वहीं, एक्टर ने भी फैन की बात का बुरा ना मान कर बेहतरीन जवाब भी दिया और लिखा, 'हाय खुशी, आपकी सलाह और मुझे लेकर चिंता को लेकर थैंक्यू। चिंता मत करो मैं आपको दोबारा प्रॉउड महसूस करवाऊंगा। आपकी बातें मेरे दिमाग में रहेंगी।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पीएम मोदी और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। हम बात कर रहे हैं उन स्टार्स की जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में उर्वशी रौतेला 10वें स्थान पर हैं। जहां कोहली के पास 252 मिलियन फॉलोअर हैं। वहीं उर्वशी के फॉलोअर्स की संख्या 66.3 मिलियन है।
जैकलीन फर्नांडीस के बांद्रा वाले नए घर की झलक देखने के लिए मिली है। इसे काफी लग्जरी बताया जा रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) ने तीन दिन में बंपर कमाई की है। इसके तीसरे दिन के कलेक्शन में काफी उछाल देखने के लिए मिला है। पढ़िए पूरी खबर…
'बिग बॉस ओटीटी 2' में आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अब बीजेपी नेता ने इस पर गुस्सा निकाला है। पढ़िए पूरी खबर…
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सेल्फी लेते हुए एक फोटो सामने आई है। इसमें दोनों साथ में पोज दे रहे हैं। कपल इन दिनों लंदन में वेकेशन इन्जॉय कर रहा है। देखिए…
राम चरण की बेटी का बीते दिनों नामकरण किया गया। इस फंक्शन में मुकेश अंबानी भी पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर कीमती तोहफा दिया, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
'टीकू वेड्स शेरू' फेम एक्ट्रेस अवनीत कौर को बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस को कैजुअल लुक में बेहद ही खूबसूरत देखा गया। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था।
करीना कपूर खान, तबू, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा स्टारर फिल्म ‘The Crew’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसे 22 मार्च, 2024 में रिलीज किया जाएगा। इसका निर्माण एकता कपूर ने किया है। निधि मेहरा इसकी राइटर हैं और मेहुल सुरी ने इसका निर्देशन किया है।
प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सालार’ के टीजर के रिलीज का ऐलान किया गया है। कहा जा रहा है कि इसका टीजर वीडियो जल्द ही जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
