Entertainment News Highlights:नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहल फिल्म में हनुमान के डायलॉग्स पर बवाल मचा था। अब विभीषण की पत्नी के किरदार को लेकर लोगों में गुस्सा देखने के लिए मिला है। इसी बीच अब कृति ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि अब इस फिल्म को 150 रुपए में आप थिएटर में देख सकते हैं। बढ़ते विवादों की वजह से इसके टिकट के दाम को कम कर दिया गया है। ये ऑफर केवल 22 और 23 जून के लिए है। 150 रुपए में इसे आप 3डी में देख सकते हैं। वहीं, कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘टिकू वेड्सू शेरू’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो से रिलीज कर दिया गया है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में दोनों एक्टर्स का किसिंग सीन काफी विवादों में रहा था। मनोरंजन जगत की सभी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
महेश भट्ट ने अपनी बेटी आलिया भट्ट के बॉलीवुड डेब्यू पर खुशी जाहिर की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
सवि की कहानी के सफर में
उसका स्वागत करने खुद रेखा आने वाली हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो सामने आय़ा है, जिसमें रेखा अपने खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं।
नोरा फतेही का न्यू सॉन्ग 'सेक्सी इन माई ड्रेस' रिलीज हो चुका है।
'गदर' एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों काफी एक्टिव दिख रही हैं। एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें वह काफी क्लासी दिख रही हैं।
अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे हो गए हैं। एक्टर ने इस मौके पर अपनी फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।
उर्फी जावेद ने मुकेश खन्ना को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुकेश हिंसा फैला रहे हैं। उन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर...
रामचरण और उपासना अपनी बेटी को लेकर घर पहुंच गए हैं।
फिल्म को ट्विटर पर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। यहां पढ़ें ट्विटर के रिव्यू
साउथ एक्टर राम चरण हाल ही में पापा बने हैं। उनकी वाइफ उपासना कोनिडेला ने बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में अब एक्टर जच्चा और बच्चा को लेकर घर पहुंच चुके हैं।
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें ब्लैक कलर की मोनोकिनी में पूल के किनारे पोज देते और फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाते हुए देखा जा सकता है।
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वो दोनों व्हाइट हाउस में पहुंचे हैं। इसमें उनके साथ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी नजर आ रहे हैं।
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' फेम एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर लाडले की पहली झलक शेयर करते हुए दी है।
राम पोथिनेनी की अपकमिंग फिल्म 'बोयापति श्रीनु' में नजर आने वाले हैं। ऐसे में अब इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसे 15 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के नए घर के निर्माण का काम चल रहा है। इससे एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कपल के नए घर की झलक देखी जा सकती है।
भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू की अपकमिंग फिल्म 'ससुरारी जिंदाबाद' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। इसे खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
'बिग बॉस' ओटीटी के सीजन 2 में बेबिका को फेस रीडिंग का टास्क दिया गया, जिसमें उन्होंने बवाल ही मचा दिया। उन्होंने इस दौरान कंटेस्टेंट अभिषेक को थप्पड़ मारने की बात कह दी और दोनों में जमकर बवाल मच गया।
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ASEQ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस को भाई सिद्धांत कपूर के साथ स्पॉट किया गया। दोनों ने साथ में खूब पोज भी दिया।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आने वाले हैं। इसके प्रमोशन के दौरान दोनों स्टार्स का ग्लैमरस अवतार देखने के लिए मिला है।
ईशा देओल ने भतीजे करण देओल को शादी की ढेरों शुभकामनाएं दी है। वो इनके वेडिंग फंक्शन में नहीं पहुंची थीं।
अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म 'गदर-2' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गरीबों को खाना बांटते हुए नजर आ रही हैं। उनके इस जेस्चर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
निया शर्मा का बिकनी में बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके बोल्ड लुक ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। एक्ट्रेस को उनकी सिजलिंग और बोल्ड अवतार के लिए भी जाना जाता है।
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पर विवादों के बीच स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। इसे 22 और 23 जून को देखने के लिए सस्ते टिकट का ऑफर दिया जा रहा है। फिल्म के टिकट का प्राइस 150रुपए कर दिया गया है। ये ऑफर सिर्फ दो दिन के लिए है।
कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘टिकू वेड्सू शेरू’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो से रिलीज कर दिया गया है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में दोनों एक्टर्स का किसिंग सीन काफी विवादों में रहा था।