Entertainment Bollywood News Highlights 19 June, 2023: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। प्रभास की ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को रिलीज हुए तीन का वक्त हो गया है। फिल्म नेगेटिव रिव्यू के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। जहां मूवी ने वर्ल्डवाइड दो दिन में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है वहीं, sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इसकी तीसरे दिन यानी कि रविवार की कमाई 64 करोड़ बताई जा रही है। हिंदी में फिल्म का टोटल कलेक्शन 38.50 करोड़ बताया जा रहा है। इसके साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है कि मलयाली एक्टर पुंजापुरा रवि का निधन हो गया है। 86 साल की उम्र में एक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली। वहीं, बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन काफी चर्चा में है। शो में एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई है और इसी बीच 24 घंटे के भीतर ही एक कंटेस्टेंट की शो से छुट्टी भी हो गई है। वो कोई और नहीं बल्कि यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार हैं। उनकी अजीब हरकतें घरवालों के सिर का दर्द बन गई थीं। मनोरंजन जगत की सभी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
'आदिपुरुष' पर लगातार बढ़ते विवाद के बीच अभिनेत्री दीपिका चिखलिया अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से जमकर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, इस पोस्ट में वह रामायण सीरियल वाले लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने पब्लिक डिमांड पर एक बार फिर से इस गेटअप में आने का फैसला किया।
करीना कपूर, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' से कपिल शर्मा का भी नाम जुड़ गया है। कपिल ने 'द क्रू' की शूटिंग शुरू कर दी है।
परेश रावल और आदिल हुसैन स्टारर 'द स्टोरीटेलर' को लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल ने ओपनिंग फिल्म का दर्जा दिया है।
महाराष्ट्र के पालघर में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आदिपुरुष फिल्म का विरोध करते हुए थिएटर में चलती फिल्म को रुकवा दिया।
#WATCH | Maharashtra | Members of a few Hindu organisations created a ruckus at a multiplex in Nalasopara, Palghar on Sunday, 18th June while the film #Adipurush was being screened there. The protesters stopped the screening of the film, raised slogans and entered into a verbal… pic.twitter.com/b7BBDKPigm
— ANI (@ANI) June 19, 2023
अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने हाल ही में खुलासा किया है कि अरमान की दो नहीं बल्कि तीन शादियां हुई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ियों में से एक जोड़ी पवन सिंह और मोनालिसा की भी रही है। दोनों ने साथ में 'सइयां के साथ मड़इया में', 'सरकार राज', 'बनारसवाली', 'रंगबाज दरोगा' और 'प्रतिज्ञा' जैसी फिल्मों में काम किया है। मोनालिसा इन दिनों टीवी में एक्टिव हैं मगर सालों के बाद वो पावरस्टार संग स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद फोटोज शेयर करके दी है।
करण देओल के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने शिरकत की। उन्होंने इस दौरान गाना गाया। पार्टी में उनके साथ सनी देओल और बॉबी देओल भी स्टेज शेयर करते दिखे।
धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल बीते दिन शादी के बंधन में बंधे। इनकी वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। ऐसे में इस खास मौके पर हीमैन के जिग्री दोस्त अमिताभ बच्चन नहीं दिखे। दोनों की दोस्ती 60-70 के दशक की है। ऐसे में बिग बी का देओल फैमिली के फंक्शन में ना देखना फैंस को खल रहा है। हालांकि, अभी इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर फिल्म 'बवाल' के जरिए देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में अब उनकी अपकमिंग फिल्म की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। इसे प्राइम वीडियो से जुलाई, 2023 में रिलीज किया जाएगा। इनका रोमांटिक पोस्टर भी शेयर किया गया है।
'बिग बॉस ओटीटी 2' में मनीषा रानी और जैद हदीद की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। मनीषा, हैंडसम हंक जैद पर फिदा है। ऐसे में उन्होंने उनके साथ शो में बोल्डनेस का तड़का लगाया है।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' के टीजर वीडियो के रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। इसे करण जौहर के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने के मौके पर यानी कि 20 जून, 2023 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Ranveer-Alia unveil 'Rocky aur Rani Kii Prem Kahaani' new poster, teaser to be out on this date
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/kdwGLwZQQu#RanveerSingh #AliaBhatt #KaranJohar #RockyAurRaniKiiPremKahaani pic.twitter.com/Q8PnieZnhx
शाहिद कपूर और कृति सेनन अपकमिंग फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। हालांकि, अभी इस मूवी के टाइटल का खुलासा नहीं हो पाया है। मगर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसे 7 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें कृति और शाहिद को रोमांटिक देखा जा सकता है।
जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'उलझ' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी शूटिंग लंदन में की जा रही है। इसके जरिए वो गुलशन देवैया और रौशन मैथ्यू के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं।
शाहिद कपूर को बीती रात पत्नी मीरा राजपूत के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसमें दोनों को ही कैजुअल लुक में देखा गया है। देखिए…
सनी देओल ने बेटे करण का बीती शाम वेडिंग रिसेप्शन था। इस दौरान के ढेरों वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। ऐसे में अब सनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेटे करण के साथ फिल्म 'गदर' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' पर शानदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं। उनके साथ एक्टर रणवीर सिंह भी जमकर ठुमके लगा रहे हैं।
करण और दृशा का बीते दिन ही वेडिंग रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी। इस दौरान करण ने वाइफ के साथ कपल डांस भी किया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस भी करते नजर आ रहे हैं। देखिए…
फरहान अख्तर को हाल ही में एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ स्पॉट किया गया। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों को चिल मूड में स्पॉट किया गया है। देखिए…
दिशा पाटनी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस का कैजुअल लुक देखने के लिए मिला। देखिए…
मलयाली एक्टर पुंजापुरा रवि का निधन हो गया है। 86 साल की उम्र में एक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली।
प्रभास की ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को रिलीज हुए तीन का वक्त हो गया है। फिल्म नेगेटिव रिव्यू के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। जहां मूवी ने वर्ल्डवाइड दो दिन में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है वहीं, sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इसकी तीसरे दिन यानी कि रविवार की कमाई 64 करोड़ बताई जा रही है।
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन काफी चर्चा में है। शो में एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई है और इसी बीच 24 घंटे के भीतर ही एक कंटेस्टेंट की शो से छुट्टी भी हो गई है। वो कोई और नहीं बल्कि यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार हैं। उनकी अजीब हरकतें घरवालों के सिर का दर्द बन गई थीं।
For the first time in history of Bigg Boss, an EVICTION in less than 12 hours! #PuneetKumar was evicted by the housemates.
— JioCinema (@JioCinema) June 18, 2023
To find out what led to this shocking eviction, watch tonight’s episode at 9pm. Streaming free only on #JioCinema.#BiggBossOTT2 #BBOTT2onJioCinema pic.twitter.com/BhsjzdyM5P