Entertainment News Hightlights: नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता डॉट कॉम (jansatta.com) के एंटरटेनमेंट अपडेट्स में। यहां आपको आज की हर बड़ी खबर मिलेगी । जहां एक तरफ आज केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी हो गई, वहीं दूसरी तरफ दो दिन में पठान भी रिलीज होने वाली है और इसकी एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ रही है। यहां पढ़िए 23 जनवरी की सभी बड़ी बॉलीवुड खबरें…
Entertainment News Hightlights 23 January
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी हो चुकी है। अथिया के पिता सुनील शेट्टी और भाई अहान शेट्टी ने शादी के बाद पैपराजी को मिठाई बांटी।
सुनील शेट्टी को टैग करते हुए ईशा ने अथिया और केएल राहुल की शादी की बधाई दी है।
Congratulations @theathiyashetty & @klrahul
— Esha Deol (@Esha_Deol) January 23, 2023
God bless you both with all the love & happiness.
Anna , manna mam & the family lots of love & good wishes ♥️? @SunielVShetty
आज शादी कर रहे हैं अथिया और केएल राहुल
Many many congratulations to Anna @SunielVShetty to witness this amazing feeling to see@theathiyashetty tie the knot with @klrahul. Wishing the couple a wonderful journey for their life ahead ❤️ pic.twitter.com/cm9Y19E9o1
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 23, 2023
अथिया और केएल राहुल की शादी के फंक्शन में पहुंचे क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा, ईशांत शर्मा और उनकी वाइफ प्रतिमा सिंह।
आज अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी है। शादी से पहले एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।
अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी की बधाई दी है। एक्टर ने सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी को भी बेटी की शादी की बधाई दी है।
Congratulations to my dear friends @SunielVShetty & #ManaShetty for their daughter @theathiyashetty’s marriage to @klrahul. Here’s wishing the young couple a blissful married life. And, Anna, here’s a special shout-out to you on this auspicious occasion.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 23, 2023
❤️ Ajay pic.twitter.com/n2po9KfPdo
25 जनवरी को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' रिलीज होने जा रही है, फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से हो रही है। रविवार रात तक 6.63 लाख टिकटें बिक चुकी हैं। जिसमें से 6 लाख 45 हजार से ज्यादा टिकट्स हिंदी भाषा के हैं वहीं तेलुगु भाषा में 2 लाख 43 हजार टिकट बिके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामला: आरोपी शीजान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए एक याचिका भी दायर की है; इसकी सुनवाई 30 जनवरी को होगी।
TV actor Tunisha Sharma death case | Accused Sheezan Khan has filed a bail petition in the Bombay High Court. He has also filed a petition to quash the FIR filed against him; its hearing on January 30
— ANI (@ANI) January 23, 2023
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लव रंजन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है जिन्हें प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Shah Rukh Khan की फिल्म पठान के साथ सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर आएगा। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी इस फिल्म का टीजर 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम माता-पिता बनने वाले हैं। उनके जीवन में ये खुशियां आसानी से नहीं आई हैं। दीपिका कक्कड़ इससे पहले मिसकैरेज का दर्द भी झेल चुकी हैं। हाल ही में एक व्लॉग में दीपिका ने इस बात का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि मिसकैरेज के दौरान शोएबा ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड पर अपनी राय रखी है। कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम के दौरान करीना कपूर खान ने कहा 'मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं।' करीना ने कहा, “अगर बॉयकॉट होता रहेगा तो हमारा एंटरटेनमेंट कैसे होगा, लोगों की लाइफ में खुशियां कैसे आएंगी। फिल्में नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट नहीं होगा।'
अभिनेता शीजान खान की मां ने अपनी बेटी और एक्ट्रेस फलक नाज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक लंबा नोट पोस्ट किया है। अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के एक्टर शीजान खान को अपनी को-स्टार तुनिशा शर्मा के खुदकुशी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद अब उनकी बहन फलक भी अस्पताल में भर्ती हैं। शीजान की मां ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अस्पताल के बिस्तर पर लेटे फलक की एक तस्वीर साझा की। लंबे चौड़े नोट में शीजान की मां ने लिखा है- “क्या हमें उस बच्ची को प्यार करने का हक नहीं था क्योंकि हम मुस्लिम हैं ??? हमारा गुनाह क्या है?
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' सुपरहिट हुई थी और इस फिल्म को बहुत प्यार मिला था। अब जल्द ही फिल्म का प्रीक्वल आएगा। खबरों के मुताबिक कहानी को आगे न बढ़ाकर लोक कथा का विस्तार करते हुए इसका प्रीक्वल दिखाया जाएगा।
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं। 4 साल बाद किंग खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, इसलिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। शाहरुख खान के फैंस लगातार मन्नत पहुंच रहे हैं और रविवार को शाहरुख ने मन्नत से बाहर निकलकर फैंस का अभिवादन किया। शाहरुख ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है- 'एक प्यारी रविवार की शाम के लिए शुक्रिया।'
Thank you for a lovely Sunday evening… sorry but I hope ki laal gaadi waalon ne apni kursi ki peti baandh li thhi.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2023
Book your tickets to #Pathaan and I will see you there next…https://t.co/KMALwZrdw5https://t.co/GHjZukrkRq pic.twitter.com/D2M6GsfCzK
भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आउट हो गया। फिल्म का निर्माण करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में सारा अली खान एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी। 'ऐ वतन मेरे वतन' अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी आज (23 जनवरी) शाम 4 बजे होगी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में मीडिया के सामने आएंगे। रविवार को सुनील शेट्टी ने अपने खंडाला फार्महाउस पर एक भव्य संगीत समारोह की मेजबानी की, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। समारोह में अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और लोकप्रिय बॉलीवुड फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा भी शामिल हुए। खबरों के मुताबिक ये कपल मुंबई में क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन करने वाला है।
टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 का समापन हो गया है और 9 साल की जेटशेन डोहना लामा (Jetshen Dohna Lama) ने ट्रॉफी जीत ली है। जेटशेन को चमचमाती ट्रॉफी के साथ दस लाख रुपये का ईनाम मिला है। इस सीजन को शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), अनु मलिक (Anu Malik) और नीति मोहन ने जज किया और भारती सिंह शो की होस्ट रही हैं।
Entertainment News Updates 23 January: यहां जानिए बॉलीवुड और टेलीविजन जगत से जुड़ी 23 जनवरी की हर बड़ी खबर।