कंगना रनौत जो अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, अब उनपर उन्हीं के को-एक्टर रहे इमरान हाशमी ने कटाक्ष किया है। इमरान हाशमी ने कहा कि उनके और कंगना के बीच सब ठीक है, लेकिन वह लंबे समय से एक दूसरे से मिले नहीं हैं। कंगना ने कहा था कि अब अवॉर्ड शो में विश्वास कम हो गया है, एक्ट्रेस के इस बयान पर भी इमरान ने चुटकी ली है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि शायद उन्हें अवॉर्ड मिलने बंद हो गए, इसलिए वो ऐसा कह रही हैं।
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में इमरान हाशमी ने उस बात का जिक्र किया, जब कंगना ने फिल्म ‘गैंगस्टर’ में अपने परफॉर्मेंस के लिए सभी अवॉर्ड ले लिए और बाद में उन्होंने अवॉर्ड शो को बेकार बता दिया। इमरान, जो खुद इस फिल्म में कंगना के साथ थे उन्होंने अब उस बात का जिक्र करते हुए कहा, “क्योंकि मिलना बंद हो गए उसके बाद? मुझे एक बार जीतना याद है, लेकिन जल्द ही मुझे इसके पीछे का ‘खेल’ समझ आ गया। ये एक बार्टर डील है, तुम आओ और नाचो।…”
इमरान ने आगे कहा, “मैं पुरस्कारों को खत्म नहीं करना चाहूंगा, लेकिन अगर कोई अपने लिविंग रूम को डांस से सजाना चाहता है, तो वो कर सकता है। लेकिन मैं अपनी पीठ थपथपाकर यह नहीं कह सकता कि मैंने अच्छा परफॉर्म किया है, क्योंकि यह झूठ है। यदि आपने अच्छा परफॉर्म किया है तो आपको जीतना चाहिए। अगर यह बार्टर डील है तो जीतने का क्या मतलब है?” इमरान ने कहा कि उन्होंने इसी वजह से अवॉर्ड शो में शामिल न होने का फैसला किया।
इमरान नें कंगना के बारे में बात करते हुए कहा, “कंगना के साथ रिश्ता कैसा है, शानदार, सौहार्दपूर्ण, अद्भुत। मुझे वो बहुत पसंद हैं, वो मुझसे बहुत प्यार करती हैं। दुर्भाग्य से, हम काफी समय से नहीं मिले हैं। हमने आखिरी बार 2015 में धर्मा फिल्म में साथ काम किया था। हम तब से नहीं मिले हैं, लेकिन मुझे वो बहुत अच्छी लगती हैं। हमने साथ में कई फिल्में की हैं, इसलिए हमारी ट्यूनिंग खास है।”
अवॉर्ड्स को लेकर कंगना रनौत की शिकायत पर इमरान हाशमी ने कहा, “अगर आप बाहरी व्यक्ति हैं तो किसी चीज का विरोध करना अच्छा है, लेकिन अगर आप बार-बार ऐसा कहते रहते हैं तो यह एक बाधा बन जाती है। यह ऐसा हो जाता है – मैं इतने कठोर शब्द का उपयोग नहीं करना चाहूंगा – लेकिन एक बहाना है, जब आपको आगे बढ़ना चाहिए।”