बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और ऐश्वर्या राय बच्चन के विवाद के बारे में हर कोई जानता ही है। इमरान ने करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक बताया था। इतना ही नहीं एक्टर ने अपने खुद के रिश्तेदार और महान फिल्ममेकर महेश भट्ट और को-स्टार मलिका शेरावत पर भी टिप्पणी की थी। अब इमरान ने कहा कि उन बयानों से उन्होंने दुश्मनी मोल ले ली। हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने दावा किया कि अगर वह अब ‘कॉफी विद करण’ में दोबारा जाते हैं तो शायद और भी ज्यादा विवाद पैदा होगा।

जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने ‘कॉफी विद करण’ के अपने अनुभव के बारे में बात की। बता दें कि करण जौहर के इस शो में इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके क्लिप सोशल मीडिया पर आज भी वायरल होते हैं। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह दोबारा Koffee with Karan में क्यों नहीं जाते? इसपर एक्टर ने कहा, “इसे संभालना बहुत मुश्किल है। अगर मैं दोबारा ‘कॉफी विद करण’ में गया तो चीजें फिर से गड़बड़ कर दूंगा। शायद रैपिड फायर राउंड में मेरी हालत पहले से भी बदतर हो जाएगी।”

हैंपर के लिए ऐश्वर्या पर कर दिया था कमेंट

आपको बता दें कि करण के शो में रैपिड फायर राउंड में ही इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक बताया था। उसने बारे में बात करते हुए हाशमी ने आगे कहा, “मेरे मन में इन लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। मैं बस हैंपर जीतना चाहता था। और फिर आप अजीब बातें कहते हैं।

आपको बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ के बारे में इमरान की तरह रणबीर कपूर का अनुभव भी रहा है। एक पॉडकास्ट पर रणबीर ने कहा कि उन्होंने शो का बहिष्कार कर दिया है क्योंकि इसके कारण परेशानी हुई है।

लोकप्रिय टॉक शो में ऐश्वर्या को ‘प्लास्टिक’ कहने के बाद इमरान को सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था, “मेरा यह मतलब नहीं था। मैं ऐश्वर्या का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। यह शो का फॉर्मेट है। मैं न कहता तो हैंपर नहीं जीतता। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। मैं हमेशा से उनके काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैं जानता था कि लोग इसे बड़ी बात बना देंगे… तो क्या, लोग हर समय छोटी मोटी बात को बड़ी बात बना देते हैं।”

महेश भट्ट पर कही थी ये बात

करण के शो के इसी एपिसोड में इमरान हाशमी ने महेश भट्ट पर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि महेश भट्ट बांद्रा में 40 करोड़ रुपये का पेंटहाउस इसलिए खरीद पाए क्योंकि इमरान हाशमी ने उन्हें हिट फिल्में दीं। इसके साथ ही उन्होंने महेश भट्ट को ‘जबरन वसूली करने वाला’ भी कहा था।

मल्लिका शेरावत के साथ किसिंग सीन सबसे खराब

इमरान ने एक नहीं तीन-तीन नामी लोगों को लेकर अजीबो गरीब बयान दे डाले थे। मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने ‘मर्डर’ में बोल्ड किसिंग सीन किए थे। इसे लेकर ‘कॉफी विद करण’ में इमरान ने कहा था कि मल्लिका के साथ उनका किसिंग का सबसे खराब अनुभव था।