इस वक्त हर तरफ से सुर्खियां बटोर रही रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर इमरान हाशमी ने भी बात की है। इमरान इस वक्त अपनी सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने ‘धुरंधर’ की सफलता पर भी बात की और कहा कि अगर फिल्म इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो ये मेकर्स के लिए बहुत अच्छा है। लेकिन फिल्म की ड्यूरेशन को लेकर वो हैरान हैं कि दर्शकों ने इतनी लंबी फिल्म कैसे देख ली।

धुरंधर‘ ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और घरेलू स्तर पर अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, जो 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर चुकी है। इंडिया टुडे से बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा कि जब कोई फिल्म अच्छा बिजनेस करती है तो सबसे पहले खुशी होती है, लेकिन इंडस्ट्री में एक गलत सोच भी है, जहां लोग चलती हुई फिल्मों को भी नीचा दिखाने लगते हैं।

इमरान ने कहा, “अगर कोई फिल्म अच्छा कमाती है तो उसे सेलिब्रेट करना चाहिए। जितनी ज़्यादा फिल्में सफल होंगी, उतना ही फायदा इंडस्ट्री को होगा। इससे पैसे का फ्लो आता है और सभी को फायदा मिलता है। फिल्मों को बेवजह गिराने की सोच नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी मार्केटिंग बहुत मजबूत रही और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने उसे थिएटर्स में जबरदस्त कामयाबी दिलाई। हालांकि इमरान ने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्हें यह जानकर हैरानी और खुशी हुई कि लोग इतने लंबे समय की फिल्म देखने के लिए भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: The Raja Saab Box Office Collection Day 1: प्रभास की फिल्म ने पहले दिन ‘धुरंधर’ को पछाड़ा, दूसरे दिन मार सकती है 100 करोड़ के क्लब में एंट्री

इमरान ने आगे कहा, “ये मेकर्स के लिए बहुत बड़ी बात है। फिल्म लगभग साढ़े तीन घंटे की है और दो हिस्सों में बनी है, फिर भी इतना शानदार बिज़नेस कर रही है। सिनेमा का पूरा अनुभव करीब चार घंटे का होता है, लेकिन इसके बावजूद लोग रात 12 बजे और सुबह-सुबह के शो देखने जा रहे हैं। यही सिनेमा की ताकत है। यह फिल्म लोगों के बीच आग की तरह फैल गई है, और इसका पूरा श्रेय वर्ड ऑफ माउथ को जाता है।”

प्रियदर्शन ने दी बधाई

बता दें कि हर कोई फिल्म की सफलता को लेकर मेकर्स को बधाई दे रहा है। राम गोपाल वर्मा, संदीप रेड्डी वांगा और करण जौहर जैसे कई बड़े फिल्ममेकर्स पहले ही आदित्य के काम की सराहना कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में दिग्गज निर्देशक प्रियदर्शन का नाम भी जुड़ गया है। प्रियदर्शन आदित्य धर के करियर के शुरुआती दौर में उनके मेंटर रह चुके हैं। आदित्य ने प्रियदर्शन के साथ ‘तेज’ और ‘आक्रोश’ जैसी फिल्मों में डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया था।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 13 मिनट की म्यूजिकल ड्रामा ने OTT पर मचाया धमाल, IMDb पर भी मिली टॉप रेटिंग

प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तेज’ के सेट से एक पुरानी बिहाइंड-द-सीन फोटो शेयर की है, जिसमें एक युवा आदित्य धर उनके साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ प्रियदर्शन ने लिखा, “अपने शिष्य को इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करते देखना इससे बड़ी खुशी कोई नहीं हो सकती। ‘धुरंधर’ की शानदार सफलता के लिए आदित्य धर को बधाई और ‘धुरंधर 2’ के लिए ढेरों शुभकामनाएं।”