‘ग्राउंड जीरो’ और ‘हक’ जैसी फिल्मों में नजर आने के बाद अब अभिनेता इमरान हाशमी डायरेक्टर नीरज पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ शरद केलकर समेत कई स्टार्स दिखाई देंगे और इस सीरीज में कस्टम अफसरों की हाई-स्टेक दुनिया दिखाई जाएगी। ऐसे में अब इसके मेकर्स और कास्ट जमकर इसका प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं।
हाल ही में एक इवेंट के दौरान सीरीज में कस्टम अफसर की भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या उन्हें भी कभी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोका या उनसे पूछताछ की है। इस पर इमरान ने हामी भरी और अपना एक निजी किस्सा भी शेयर किया।
इमरान ने सुनाया किस्सा
ग्रीन चैनल पर रोके जाने के सवाल पर इमरान ने कहा, “नहीं, मुझे लगता है कि वे मेरे साथ हमेशा बहुत अच्छे रहे हैं। जब भी मैं यात्रा करके लौटता हूं, वे बहुत अच्छे रहे हैं। हालांकि, फिर भी मन में एक अजीब-सा डर रहता है, जो पूरी तरह लॉजिकल नहीं होता। यह ठीक वैसा है जैसे आप ड्राइविंग सीख चुके हों, लेकिन सड़क पर किसी आरटीओ अधिकारी को देखकर अचानक घबरा जाते हैं।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “तो वहां मेरे साथ भी ऐसा ही होता है, जब मैं अकेले सफर करता हूं, तब भले ही बैग में सिर्फ कपड़े क्यों न हों, लेकिन ग्रीन चैनल से गुजरते वक्त ऐसा लगता है कि जैसे मैं बैग में 100 किलो का गैर-कानूनी सामान लेकर चल रहा हूं।”
जब रोक लिए जाते थे इमरान
उन्होंने आगे बताया, “लेकिन यह बिल्कुल भी लॉजिकल नहीं है। जब मैं अकेला ट्रैवल करता था, तो इमिग्रेशन चेक पर मुझे बहुत जल्दी रोक लिया जाता था, शायद ईयररिंग्स या ऐसी ही किसी चीज की वजह से। हालांकि, अब जब वे मुझे मेरे प्यारे परिवार के साथ देखते हैं, तो उन्हें मुझ पर शक नहीं होता।
पहले 2000 के दशक की शुरुआत में मुझे अक्सर साइड में ले जाया जाता था। इसे प्रोफाइलिंग कहते हैं। मैं किसी व्यक्ति के जैसा दिखता था, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह व्यक्ति कौन था।” बता दें कि इमरान हाशमी और शरद केलकर स्टारर यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ-विक्की कौशल के बेटे के नाम विहान का ‘उरी’ फिल्म से है गहरा नाता, जानें
