Bard of Blood Netflix Web Series Review: Netflix की नई पेशकश बार्ड ऑफ ब्लड (Bard of Blood) फैंस के सामने पेश कर दी गई है। इमरान हाशमी की पहली वेब सीरीज आज यानी शुक्रवार दोपहर 1.30 मिनट पर नेटफ्लेक्स पर रिलीज की गई। जासूसों की जिंदगी पर आधारित ये वेब सीरीज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रोडक्शन में बनी है। बार्ड ऑफ ब्लड कबीर आनंद नाम के व्यक्ति की कहानी है।
कबीर एक एक्स स्पाई मैन है। लेकिन इस काम को छोड़ वह अब एक स्कूल टीचर बन कर अपना जीवन व्यतीत करता है। इस बीच उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि उसके कदम एक मिशन की तरफ दौड़ पड़ते हैं और वह एक बार फिर से मारधाड़ वाली दुनिया में कूद पड़ता है। कबीर एक देशभक्त है और जब देश को उसकी जरूरत होती है तब वह वापसी करता है औऱ अपने असली रूप में आता है। इस सीरीज में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इमरान के अलावा इस सीरीज में एक्टर विनीत कुमार भी हैं :-
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस सीरीज से इमरान हाशमी ने वेबसीरीज ने डेब्यू किया है। वैसे शाहरुख अपनी फिल्मों को लेकर लगातार पाकिस्तानी दर्शकों के निशाने पर रहे हैं। इसकी वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्मों में पाकिस्तान को बुरा भला बताया जाता है। वैसे इस वेब सीरीज न तो आईएसआई का नाम लिया गया है और ना भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का। इसके अलावा दर्शकों ने स्टोरी प्लॉटिंग को भी बहुत अच्छी रेटिंग नहीं दी है। फिर भी वन टाइम वॉच तो कहा ही जा सकता है।
Netflix पिछले कई महीनों से अमेजॉन प्राइम को पीछे छोड़ने की कोशिश में लगा है। इसी वजह से कई नई वेबसीरीज लेकर आ रहा है। आज रिलीज हुई बार्ड ऑफ ब्लड को वैसे तो अभी तक ज्यादा लोगों ने नहीं देखा है लेकिन शुक्रवार रात और वीकेंड पर इसका ट्रेंड बढ़ सकता है। शाहरुख की रेडचिली प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी हैं जो एक स्पाई एजेंट बने हैं। द फैमिली मैन को अभी दर्शक भूल भी नहीं पाए हैं कि अब फिर से स्पाई एजेंट पर ही आधारित वेबसीरीज लोग कितना पसंद करेंगे इस पर संशय है। हर बार की तरह इस वेबसीरीज में भी पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई गई है।
कबीर आनंद एक मिशन में फेल हो जाता है। इसके बाद से ही वह काम छोड़ कर एक कॉलेज में अंग्रेजी पढ़ाने लगता है। तभी एक वक्त आता है जब रॉ को उसकी जरूरत पड़ती है। दरअसल, कुछ एजेंट बलूचिस्तान में फंस जाते हैं, जिन्हें निकालने की हिम्मत सिर्फ आनंद में होती है।
बार्ड ऑफ ब्लड 4 साल पुराने उपन्यास पर बनी है। इस उपन्यास को बिलाल सिद्दीकी ने लिखा है। इस बारे में कम लोग ही जानते थे। सीरीज की कहानी है कबीर आनंद की जो एक रॉ का एजेंट रह चुका है।
यूट्यूब पर बार्ड ऑफ ब्लड के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में अब तक इसके ट्रेलर को 1,727,973 लोग देख चुके हैं। साथ ही ट्रेलर की काफी तारीफें भी की गईं।
इस सीरीज में इमरान हाशमी पूरे समय गुस्से में दिखाई देते हैं। ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इतनी नाराजगी चेहरे पर क्यों छलक रही है।
इस वेबसीरीज के जरिए इमरान हाशमी पहली बार ऐसे दर्शकों के सामने आ रहे हैं। वेब सीरीज में पहली बार काम करने का अनुभव एक्टर का बेहद शानदार रहा।