Emmy Awards 2025 Winners List: 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स इस रविवार (14 सितंबर) को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित हुए, जिसे भारत में 15 सितंबर की सुबह देखा गया। अब टीवी की दुनिया का ऑस्कर कहे जाने वाले एमी अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की अनाउंसमेंट हो गई है और इस बार यह अवॉर्ड शो कई मायने में खास रहा। एक तरफ जहां टीनएज ड्रामा ‘एडोलसेंस’ (Adolescence) ने 6 ट्रॉफियां जीतकर अवॉर्ड नाइट पर दबदबा बनाया, वहीं मेडिकल ड्रामा ‘द पिट’ (The Pitt) का भी जलवा देखने को मिला।

सिर्फ इतना ही नहीं, इस बार 15 साल के ओवेन कूपर एमी अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया। उन्हें ‘एडोलसेंस’ में उनके दमदार परफॉर्मेंस के लिए आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर पहला अवॉर्ड मिला। चलिए जानते हैं उन सितारों, सीरीज और ड्रामा के नाम जिन्होंने इस साल ये अवॉर्ड अपने नाम किए।

ड्रामा सीरीज़

आउटसस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़: The Pitt

आउटसस्टैंडिंग लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज – नोआ वाइल (द पिट)

आउटसस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज – ब्रिट लोअर (सेवरेंस)

आउटसस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज – ट्रामेल टिलमैन (सेवरेंस)

आउटसस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन अ ड्रामा सीरीज – कैथरीन लानासा (द पिट)

आउटसस्टैंडिंग डायरेक्टर फॉर अ ड्रामा सीरीज – एडम रैंडल (स्लो हॉर्सेज)

आउटसस्टैंडिंग राइटर फॉर ड्रामा सीरीज – डैन गिलरॉय (अंडोर)

कॉमेडी सीरीज़

आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज़– द स्टूडियो

आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज – सेथ रोगन (द स्टूडियो)

आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज – जीन स्मार्ट (हैक्स)

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज – हन्ना आइंनबाइंडर (हैक्स)

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज – जेफ हिलर (समबडी समव्हेयर)

बेस्ट निर्देशन इन कॉमेडी सीरीज़- सेथ रोगन और इवन गोल्डबर्ग (द स्टूडियो)

बेस्ट राइटिंग इन कॉमेडी सीरीज – सेथ रोगन, इवन गोल्डबर्ग, पीटर ह्यूक, एलेक्स ग्रेगरी और फ्रिडा पेरेज़ (द स्टूडियो)

लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी

बेस्ट लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी- एडोलसेंस

बेस्ट लीड एक्टर इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी- स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)

बेस्ट लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी- क्रिस्टिन मिलियोटी (द पेंगुइन)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी – ओवेन कूपर (एडोलसेंस)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी – एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)

बेस्ट निर्देशन इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी- फिलिप बारंटिनी- (एडोलसेंस)

बेस्ट राइटिंग लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी – जैक थॉर्न और स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)

वैरायटी और अन्य कैटेगरी

बेस्ट वैरायटी स्पेशल- एसएनएल 50- द एनिवर्सरी स्पेशल

बेस्ट राइटर फॉर वैरायटी सीरीज़ – लास्ट वीक टू नाइट विद जॉन ऑलिवर

बेस्ट टॉक सीरीज़- द लेट शो विद स्टेफिन

बेस्ट रियलिटी कॉम्पटीशन प्रोग्राम- द ट्रेटर्स