दुनिया के प्रतिष्ठित समारोहों में एक नाम एमी अवॉर्ड्स का भी शामिल है। टेलीविजन के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड 75वें एमी अवॉर्ड्स 2024 (75th Emmy Awards 2024) का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया जा रहा है। इसे भारत में लायंसगेट प्ले ऐप पर देखा जा सकता है।
इस बार कॉमेडी सीरीज आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलीमेंट्री) को मिला। वहीं, क्रिस्टोफर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
बता दें कि एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट की अनाउंसमेंट पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी। सितंबर में अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होना था, लेकिन लेखकों के हड़ताल के चलते इसे टाल दिया गया था। वहीं अब 75वें एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है। यहां देखें पूरी लिस्ट किसको कौन से अवॉर्ड से नवाजा गया है।
इस फिल्म को मिला सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
एमी अवॉर्स के नॉमिनेशन में कॉमेडी-ड्रामा सीरीज सक्सेशन को सबसे ज्यादा 27 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। सक्सेशन के बाद द लास्ट ऑफ अस (24), द व्हाइट लोटस (23) और टेड लासो (20) का जलवा देखने को मिला।
लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज– क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलीमेंट्री)
लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज– जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)
सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज– एबन मॉस-बछराच (द बियर)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज– अयो एडेबिरी (द वियर)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज– जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)
सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज– मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)
स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज– लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज– द डेली शो विद ट्रेवर नोआ
रियलिटी कॉम्पिटीशन प्रोग्राम– रुपॉल ड्रैग रेस
बेस्ट ड्रामा सीरीज– सक्सेशन
सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड सीरीज– पॉल वाल्टर हॉसर (ब्लैकबर्ड)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीज– नीसी नैश-बेट्स (डेहमर-मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरीड)
गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज– निक ऑफरमैन (द लास्ट ऑफ अस)
गेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज– स्ट्रोम रीड (द लास्ट ऑफ अस)
गेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज– जूडिथ लाइट (पोकर फेस)
गेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज– सैम रिचर्डसन (टेड लासो)
राइटिंग कॉमेडी सीरीज– बीयर (क्रिस्टोफर स्टोरर)
डायरेक्टिंग कॉमेडी सीरीज– बीयर (क्रिस्टोफर स्टोरर)
डायरेक्टिंग लिमिटेड सीरीज– बीफ (ली सुंग जिन)