Emergency Trailer Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस मूवी में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में उनके फैंस इस रोल में उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और लोगों की इस एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए अब मेकर्स ने ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। बता दें कि फिल्म का पहला ट्रेलर 14 अगस्त, 2024 को रिलीज किया गया था।

अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर में एक्ट्रेस ने उस समय के विवादित पहलू को दिखाया है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगा दी थी। उस दौरान हर तरफ उथल-पुथल मच गई थी।

‘दोनों देश एक-दूसरे के लिए खड़े हैं…’, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारत-पाक को बताया ‘चचेरा भाई’

क्या दिखाया गया है ट्रेलर में

ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर के साथ होती है, जो ‘जयप्रकाश नारायण’ का किरदार निभा रहे हैं। वह जेल में बैठकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चिट्ठी लिखते हैं कि अब आप एक कुर्सी पर नहीं, बल्कि शेर पर सवार हो गई हैं, जिसकी दहाड़ और हुंकार पूरे विश्व में गूंजती है। इसके बाद कंगना की एंट्री होती है, जिसमें वह राष्ट्रपति से ‘इमरजेंसी’ को लेकर बात करती हैं।

राष्ट्रपति जब उनसे सवाल करते हैं, तब वो कहती हैं- मैं ही कैबिनेट हूं। फिर ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि कैसे देश में युद्ध का ऐलान होता जाता है और इंदिरा गांधी के खिलाफ ‘सिंहासन खाली करो’ की मांग उठ जाती है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा श्रेयस तलपड़े ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ और मिलिंद सोमन ‘फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ’ के रोल में नजर आने वाले हैं।

यूजर्स को पसंद आया कंगना का अंदाज

‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मैं इस फिल्म में कंगना को देखने के लिए कितनी उत्साहित हूं, मैं सिर्फ उनकी वजह से यह फिल्म देखूंगी। दूसरे ने लिखा कि अगला राष्ट्रीय पुरस्कार आ रहा है।

कब रिलीज होगी मूवी

जब से कंगना रनौत की इस मूवी का ऐलान हुआ है, तभी से यह सुर्खियों में बनी हुई है। अभी तक इसकी कई रिलीज डेट बदली जा चुकी हैं। पहले यह मूवी 14 जून, 2024 को रिलीज होनी थी। इसके बाद इसे 6 सितंबर के लिए शेड्यूल किया गया। फिर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने में देरी की। अब यह मूवी 17 जनवरी की रिलीज होने के लिए तैयार है।

OTT Adda: क्राइम-थ्रिलर फिल्मों के हैं शौकीन तो SonyLiv पर निपटा लें ये 5 मूवीज, एक-एक सीन में मिलेगा भरपूर सस्पेंस