Emergency Movie Review, Rating and Release Updates: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो गई है, फिल्म आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। 16 जनवरी को फिल्म की प्रेस स्क्रीनिंग हुई। जिसमें क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स फिल्म को मिला है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की राइटर और डायरेक्टर भी वो खुद हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 17 जनवरी को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है और इसलिए आप ये फिल्म सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं।

‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने से लेकर उनके द्वारा लगाई गई 21 महीने की इमरजेंसी और उसके परिणाम के बारे में देखने को मिल रहा है। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े ने किया है। फिल्म का रिव्यू जानने के लिए इस लाइव पर बने रहिए।

Live Updates
13:55 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Review LIVE: 'नफरत के अलावा मिला क्या है इस देश से?' इंदिरा का दर्द भी दिखाती है 'इमरजेंसी'

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में आपातकाल लगने के बाद जब उनकी सरकार गिर जाती हैं, फिर एक जगह वो इमोशनल होकर कहती हैं, 'नफरत के अलावा मिला क्या है इस देश से?'

13:08 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Review LIVE Updates: पुपुल के किरदार में दिखीं महिमा चौधरी

पुपुल के किरदार में महिमा चौधरी दिख रही हैं। पुपुल इंदिरा गांधी की बचपन की दोस्त और करीबी साथी थीं। बाद में इंदिरा गांधी ने पुपुल को सांस्कृतिक सलाहकार नियुक्त किया। पुपुल ने इंदिरा गांधी की जीवनी भी लिखी है।

12:03 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Review LIVE Updates: इमरजेंसी के काले सच को दिखाती है कंगना रनौत की फिल्म

कंगना रनौत की फिल्म ने इमरजेंसी के दौरान इंदिरा की क्या हालत थी वो किस तरह की सिचुएशन में थीं इस पर फोकस किया गया है। दुष्यंत कुमार की उस लाइन का भी जिक्र होता है जहां उन्होंने कहा था, 'बसें और ट्रेनें टाइम पर चल रही हैं बस देश रुक गया है।'

11:54 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Review LIVE Updates: पोखरण परीक्षण पर इमरजेंसी में क्या दिखाया?

'इमरजेंसी' में दिखाया गया है कि कैसे इंदिरा गांधी ने लोगों का गरीबी और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए पोखरण में न्यूक्लियर परीक्षण करवाया था।

11:39 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: कंगना रनौत की इमरजेंसी है फिल्मी

फिल्म को एक बेहतरीन बायोपिक बनाने की कोशिश की गई है। मगर ये फिल्म है और मेलोड्रामा ना हो तो बॉलीवुड मूवी कैसे बनेगी। इसलिए फिल्म में इंदिरा गांधी, अटलि बिहारी बाजपेयी और सैम मानेकशॉ गाना गाते भी दिखाई देते हैं

11:31 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: जब अटल ने कही इंदिरा से ये बात, 'देश हमारा भी है, ज्यादा चीनी या मक्खन की जरूरत नहीं'

इंदिरा और अटल जी के बीच के रिश्ते पर भी फिल्म में दिखाया गया है। दोनों अलग-अलग पार्टी के नेता था मगर जब देश की बारी आई तो अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा, ''देश हमारा भी है, ज्यादा चीनी या मक्खन की जरूरत नहीं है।''

11:13 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: जवाहर लाल नेहरू को इंदिरा ने कहा था हारे हुए इंसान?

इस फिल्म में दिखाया गया है कि इंदिरा और नेहरू के आपसी रिश्ते अच्छे नहीं थे। एक जगह इंदिरा बनी कंगना पिता के लिए कहती हैं, ''वो एक हारे हुए इंसान बन गए और एक हारा हुआ इंसान कभी किसी की जीत नहीं बर्दाश्त कर सकता है। मैं उनकी तरह कभी नहीं बनूंगी।''

11:10 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: कंगना रनौत की इमरजेंसी की दर्शक कर रहे हैं तारीफ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' का मास्टरपीस बताया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ''निर्देशक और अभिनेत्री के रूप में कंगना रनौत ने एक बेहतरीन सिनेमा पेश किया है।''

10:48 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Release LIVE: पंजाब में नहीं रिलीज हुई कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'

अभिनेत्री कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज पर अमृतसर के एसीपी क्राइम गगनदीप सिंह ने कहा, "फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। हमने मैनेजर से बात की है और उन्होंने भी आकर घोषणा की है कि फिल्म रिलीज नहीं हो रही है...।"

10:42 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Release LIVE: 'इमरजेंसी' पर फूटा एसजीपीसी का गुस्सा

'इमरजेंसी' की पंजाब में रिलीज पर एसजीपीसी के एक सदस्य ने कहा, "आज हमारा विरोध कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को लेकर है। इस फिल्म में सिख धर्म और 1984 के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। हमने पहले भी इसका विरोध किया था, जब इसका टीजर आया था, लेकिन सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया। सेंसर बोर्ड ने इसे रोकने की बजाय इसे हरी झंडी दे दी और फिल्म की रिलीज का कार्यक्रम पूरा हो गया। एसजीपीसी ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करने का फैसला किया है। सिनेमा मालिकों ने आज फिल्म नहीं लगाई। लेकिन हमें देखना होगा कि दिन कैसे बीतता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो ठीक है, वरना फिल्म रिलीज होने पर यह और भी तेज हो जाएगा। कानून व्यवस्था की गड़बड़ी के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी...क्योंकि हमने सीएम को भी लिखा था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया...।"

https://x.com/ANI/status/1880112108781850665

10:20 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review: पिता और पति के बीच जूझती इंदिरा गांधी

कंगना रनौत की इमरजेंसी में एक जगह हताश इंदिरा गांधी का किरदार कहता है, ''ना पिता खुश ना पति''

10:12 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review: कंगना रनौत दिया करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस

कंगना रनौत ने इमरजेंसी में करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। इंदिरा गांधी के रोल में वो छा गई हैं। क्या फिल्म उनके किरदार पर जस्टिस करती है, यहां आप पूरा रिव्यू पढ़ सकते हैं।

10:10 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: सैम मानेकशॉ के एंट्री सीन पर तालियां

सैम मानेकशॉ का एंट्री सीन गजब का है, वो देखकर आपको गूजबंप्स होंगे। फिल्म में मिलिंद सोमन ने ये किरदार निभाया है।

09:00 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: पति फिरोज संग दिखा कंगना रनौत का मनमुटाव

इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत और उनके पति फिरोज खान के बीच के मनमुटाव को भी दिखाया गया है। एक सीन है जहां वो इंदिरा से कहते हैं, ''तुमने मुझसे शादी ही इसलिए की है जिससे मां पर किए जुल्मों का बदला तुम नेहरू परिवार से ले सको।''

08:53 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में हुई ये गलती

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री होने के बावजूद कंगना रनौत की फिल्म में हिंदी में कई गलतियां दिखीं। ऐसा लग रहा था कि किसी ने सिर्फ इंग्लिश का ट्रांसलेशन यूज किया है। यहां तक कि फिल्म के नाम 'इमरजेंसी' की स्पेलिंग भी गलत लिखी दिखी। जो बेहद बुरा अनुभव रहा।

08:51 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: इंदिरा गांधी के रोल में छा गईं कंगना रनौत

कंगना रनौत के हाव-भाव कमाल के हैं और पूरी फिल्म में उन्हें देखकर लगता है नहीं कि आप किसी एक्ट्रेस को देख रहे हैं वो सिर्फ और सिर्फ इंदिरा गांधी ही लग रही हैं।

08:10 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखा जवाहर लाल नेहरू संग इंदिरा का मन-मुटाव

Emergency Movie Review LIVE: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की शुरुआत इंदिरा और उनके पिता जवाहर लाल नेहरू के मन-मुटाव से शुरू होती है। फिल्म में इंदिरा के इमोशनल पहलू को भी दिखाया गया है।

08:06 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: सिर्फ 99 रुपये में देखिए कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो चुकी है। आज सिनेमा लवर्स डे मनाया जा रहा है और कंगना की फिल्म आप सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं।

07:28 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: केआरके ने किया कंगना की फिल्म का प्रमोशन

केआरके ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का प्रमोशन किया है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म के टिकट 99 रुपये में मिल रहे हैं, अगर कोई फिल्म देखना चाहता है तो टिकट खरीद सकता है।

https://x.com/kamaalrkhan/status/1879894035072192556

07:21 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: 'आजाद' को लेकर क्या है दर्शकों की राय?

ये फिल्म कंगना के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। वो एक्टर तो बेहतरीन हैं ही लेकिन डायरेक्टर भी बेस्ट साबित हो गई हैं। उनकी फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। मूवी की पिक्चराइजेशन, स्टोरी टेलिंग सभी कुछ काबिल-ए-तारीफ है।

07:13 (IST) 17 Jan 2025
Emergency Movie Review LIVE: कंगना की फिल्म को फैंस बताया फायर

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आज रिलीज हो चुकी है और कुछ घंटों में ही इसे लेकर लोगों की राय सामने आने लगी है। फैंस को कंगना की एक्टिंग और फिल्म दोनों ही कमाल लग रही है।