Emergency Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो गई है। फिल्म में कंगना की एक्टिंग सबको खूब पसंद आ रही है, लेकिन Emergency ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म की शुरुआत काफी स्लो हुई, इसकी ओपनिंग 2.35 करोड़ के साथ हुई।

Bollywood LIVE News Updates

हालांकि स्लो रिस्पॉन्स के बावजूद, ‘इमरजेंसी’ कोरोना के बाद कंगना रनौत की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म है। कंगना की पिछली फिल्म ‘तेजस’ ने पहले दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया था। मगर ‘इमरजेंसी’ ने इस फिल्म का आंकड़ा पार कर दिया है। फिल्म ने इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की उम्मीदों की तुलना में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिंकविला सहित कई इंडस्ट्री ट्रैकर्स के अनुसार उम्मीद जताई गई थी कि कंगना रनौत की फिल्म 1-2 करोड़ के बीच कमाई करेगी।

कंगना रनौत की फिल्म की पहले दिन की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 19.26% थी। चेन्नई में फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.00% और मुंबई में 23.75% थी।

नाइट शो के दौरान फिल्म को सबसे ज्यादा दर्शक देखने पहुंचे। ‘इमरजेंसी’ मूवी के सुबह के शो में 5.98% दर्शक पहुंचे, जबकि दोपहर के शो में 13.95%, शाम के शो में 20.86% और रात के शो में 36.25% दर्शक पहुंचे।

आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म को लेकर ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही विवाद हो रहा है। अब इस फिल्म पर बांग्लादेश में बैन लगा है। पंजाब में भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस ने भी इसकी कहानी पर आपत्ति जताई। सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) भी इसका विरोध कर रही है। कंगना रनौत की मूवी ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर एसजीपीसी के एक सदस्य ने कहा कि इस फिल्म में सिख धर्म का इतिहास और 1984 का इतिहास तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें कंगना रनौत की एक्टिंग और डायरेक्शन को खूब सराहा जा रहा है। लोगों का कहना है कि कंगना की स्क्रीन प्रेजेंस कमाल है। ‘इमरजेंसी’ का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…