‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पिछले काफी समय से विवादों में घिरे हुए हैं। कभी सांपों के जहर के मामले को लेकर तो कभी मैक्सटर्न के साथ मारपीट तो कभी रेस्त्रां में शख्स के साथ मारपीट को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब सांप के जहर की तस्करी मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि एक्टर को नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि यूट्यूबर ने सांप के जहर मंगवाने की बात को कबूल लिया है।

आज तक की रिपोर्ट की मानें तो एल्विश यादव ने खुद सांपों के जहर मंगवाने की बात को पुलिस के सामने कबूल कर ली है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। हालांकि, अभी इस पर पुलिस और एल्विश की टीम की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। यूट्यूबर के खिलाफ आईपीसी, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

एल्विश यादव ने नोएडा पुलिस को दी थी खुली चुनौती

आपको बता दें कि एल्विश यादव के लिए कहीं ना कहीं नोएडा पुलिस को खुली चुनौती देना आफत का सबब बन गया है। उन्होंने कहा था कि अगर नोएडा पुलिस ने आरोप साबित कर दिया तो वो कपड़े खोलकर नाचेंगे। अब वो पुलिस के शिकंजे में फंस चुके हैं। उन पर एनडीपीएस 8, 20, 27, 27ए, 29, 30, 32 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा हो सकती है। साथ जुर्माने का भी प्रावधान है।

मेनका गांधी ने की थी शिकायत

गौरतलब है कि रेव पार्टी और सांपों के जहर की तस्करी मामले में एल्विश यादव का नाम तब सामने आया जब भाजपा सांसद और पीएफए की चेयरपर्सन मेनका गांधी ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने यूट्यूबर की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस केस में राजस्थान पुलिस की ओर से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। नोएडा पुलिस ने राजस्थान पुलिस से कहा था कि वो अभी वांछित नहीं हैं।