Celebs In Support Of Elvish Yadav: फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सांप के जहर की तस्करी के मामले में एक्टर के करीबी दोस्त विनय यादव और एक शख्स ईश्वर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एल्विश यादव को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अभी इस मामले में पूछताछ जारी है। इसी बीच बेटे के जेल जाने के बाद पैरेंट्स का भी रिएक्शन सामने आया। उन्होंने रो-रोकर अपना दर्द बयां किया और बेटे को निर्दोष बताया। इसी बीच अभिषेक कुमार और पुनीत सुपरस्टार यूट्यूबर और उनकी फैमिली के सपोर्ट में आए हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा…
‘बिग बॉस 17’ के रनरअप रहे अभिषेक कुमार ने एल्विश यादव और उनके परिवार के सपोर्ट में अपनी बात रखी है। अभिषेक ने अपने एक्स अकाउंट से एल्विश यादव के लिए एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं इस मुश्किल घड़ी में एल्विश यादव के साथ खड़ा हूं। मुझे न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मैं एल्विश यादव के परिवार का मुश्किल में दिल से साथ देता हूं। आज उन्हें रोता देख मेरे भी आंसू निकल गए। जय श्रीराम सब अच्छा हो।’
पुनीत सुपरस्टार ने लगाई रिहाई की गुहार
इसके साथ ही एल्विश यादव के सपोर्ट में अभिषेक कुमार के बाद यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार भी आए हैं। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो एल्विश की रिहाई की गुहार लगा रहे हैं। वो इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे और उन्होंने हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि एल्विश को छोड़ दिया जाए। पुनीत वीडियो में कहते हैं, ‘मैं हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि उसे रिहा कर दो क्योंकि वो हर महीने अपनी सैलेरी का 50 प्रतिशत हिस्सा भूखे बच्चों के खाने में दान करता है। इसमें गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर के बच्चे शामिल हैं। मैं ये वीडियो प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए डाल रहा हूं। इसे नोएडा पुलिस को भी टैग करके शेयर कीजिए ताकि मेरी आवाज उन तक पहुंच सके। उसने जो किया है या नहीं किया है, ऐसा कुछ अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन फिलहाल के लिए उसे छोड़ दो। क्योंकि अगर उसे नहीं छोड़ा गया तो 10 हजार बच्चे भूखे मरेंगे। वो बहुत हेल्प करता है। उसे छोड़ दो, हाथ जोड़कर अनुरोध है।’
अली गोनी ने भी किया सपोर्ट
वहीं, इससे पहले एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद टीवी एक्टर अली गोन उनके सपोर्ट में उतरे थे। उन्होंने यूट्यूबर के जेल जाने के बाद उनकी मां का रोता हुआ एक वीडियो शेयर किया था। इसे देखने के बाद अली गोनी की दिल पसीज गया था। उन्होंने इसे एक्स पर शेयर करने के साथ लिखा था, ‘एल्विश यादव की मां को रोता हुआ देखकर मेरा दिल टूट गया। उम्मीद करता हूं कि वो बेटे से जितना जल्दी हो सके मिल पाएं। आशा करता हूं कि वो इस तरह के विवदों से भविष्य में दूर रहेंगे।’
एल्विश पर पुलिस का शिकंजा
गौरतलब है कि एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस की ओर से शिकंजा कसा गया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स तक की जांच पड़ताल चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि आईटी एक्सपर्ट्स की एक टीम उनके फेसबुक ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया हैंडल को खंगाल रही है। यहां उनके वीडियोज और अन्य पोस्ट का ब्यौरा लिया जा रहा है। पुलिस उनकी हर डिटेल पर नजर बनाए हुए है।