‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन 17 जून को शुरू हुआ था। शो को काफी पसंद किया गया। 8 हफ्तों तक कंटेस्टेंट के बीच टॉफी की जंग के बाद 13 में से 5 कंटेस्टेंट ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे। अब सलमान खान के इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का आज आनी 14 अगस्त को फिनाले होने जा रहा है। कुछ ही घंटों में शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा।

एल्विश यादव, पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे के बीच विनर बनने की जंग चल रही है। सोशल मीडिया के जरिए इन पांचों फाइनलिस्ट को फैंस भर-भरकर सपोर्ट कर रहे हैं। वोटिंग लाइन्स दोपहर 12 बजे तक खुली हैं। इसी ट्विटर पर बीच बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट की फाइनल रैंकिग दिख रही है। लोग विनर का नाम गेस कर रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस ट्रेंड में कौन सबसे आगे चल रहा है।

बिग बॉस ओटीटी 2 का वोटिंग ट्रेंड

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया जो ट्रेड्स दिख रहा है अगर उसके मुताबिग विनर की घोषणा की जाती है तो बिग बॉस का एक रिकॉर्ड टूट जाएगा। पहली बार कोई बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर बनेगा।

ट्रेंड्स के मुताबिक यूट्यूबर एल्विश यादव बाकी कंटेस्टेंट्स के सबसे आगे चल रहे हैं। एल्विश यादव ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। एल्विश के शो में आते ही शो में एक नई जान आ गई थी। वहीं, अभिषेक मल्हन दूसरे, मनीषा रानी तीसरे, पूजा भट्ट चौथे और बेबिका घुर्वे पांचवे नंबर पर हैं। और ये क्रम लगातार बना हुआ है।

कौन हो सकता है विनर

बिग बॉस तक के हैंडल से कंटेस्टेंट्स की फाइलन रैंकिग दी गई है। इसके मुताबिक एल्विश यादव को 502k ट्वीट इम्प्रेशंस मिले हैं। वहीं अभिषेक मल्हान को 1.4 मिलियन, मनीषा रानी को 211k, पूजा भट्ट को 1.1 मिलियन इंप्रेशंस और बेबिका धुर्वे को 154k इंप्रेशंस मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि एल्विश यादव शो के विनर हो सकते हैं।