एल्विश यादव हाल ही में सांप के जहर मामले में बेल पर रिहा हुए हैं, मगर एक बार फिर से वो मुसीबतों में घिर गए हैं। एल्विश यादव से जल्द ही ईडी पूछताछ कर सकती है। ये पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग केस के लिए होनी है। सांप के जहर के कारोबार से कमाए पैसों को लेकर ईडी अब एल्विश यादव से पूछताछ करेगी।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में एल्विश को समन भेजने की तैयारी में ED

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव का नाम एक बार फिर चर्चा में है। ईडी के लखनऊ जोनल ऑफिस से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। प्रवर्तन निदेशायल के लखनऊ यूनिट ने PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है, सांपों के जहर बेचकर मिले पैसे को लेकर अब ईडी एल्विश यादव को समन भेजने की तैयारी में है। नवंबर, 2023 में नोएडा में हुई रेव पार्टी में एल्विश यादव द्वारा जहर सप्लाई का मामला सामने आया था। एल्विश इसमें आरोपी पाए गए थे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। मार्च, 2024 में एल्विश जेल गए थे फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।

सांप के जहर से मिले पैसों की जांच करेगी ED

प्रवर्तन निदेशालय अब सांप के जहर के बिजनेस से मिले पैसों और रेव पार्टी के लिए इस्तेमाल ब्लैक मनी की जांच करेगा। पीटीआई के मुताबिक, एल्विश यादव के अलावा सांप के जहर मामले से जुड़े अन्य आरोपियों से भी ईडी पूछताछ करेगी। एल्विश यादव को 17 मार्च को सांप के जहर मामले में नोएडा से गिरफ्तार हुए थे।

सांप के जहर का मामला नवंबर 2023 में लाइमलाइट में आया जब एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स ने केस दर्ज कराई। मामले में एल्विश यादव समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।