Elvish Yadav House Firing Case: फेमस मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव पिछले काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, रविवार सुबह उनके गुरुग्राम स्थित घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी। अब पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश के घर पर फायरिंग करने वाले को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने भागने की काफी कोशिश की, लेकिन वह भाग नहीं पाया। यहां तक कि आरोपी ने पुलिस पर ऑटोमेटिक पिस्टल से फायर भी किया, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली भी लगी, जिसके जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम इशांत उर्फ इशू गांधी है।
LIVE: ‘महाभारत’ फेम एक्टर संजय शुक्ला की जमीन पर कब्जा, ‘बिग बॉस 19’ में होगी नेताओं की एंट्री?
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 17 अगस्त की सुबह यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर दो नकाबपोश हमलावरों ने लगभग 25-30 राउंड फायरिंग की। हालांकि, उस समय एल्विश अपने घर पर मौजूद नहीं थे। वहीं, यह घटना उनके आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई। फायरिंग के बाद इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली।
हिमांशु की गैंग के एक सदस्य राव इंद्रजीत ने दावा किया कि यह फायरिंग नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने की है। इसके साथ ही उस पोस्ट में एल्विश पर जुए को बढ़ावा देने का आरोप भी लगा। धमकी देते हुए कहा गया कि जो भी जुए को बढ़ावा देगा, उसे गोली या कॉल का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, उस पोस्ट की पुष्टि नहीं हुई। वहीं, हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और इस मामले की जांच शुरू कर दी।
फायरिंग पर आया था एल्विश का रिएक्शन
अपने घर पर हुई फायरिंग के बाद एल्विश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और ठीक हैं। हमारे लिए आपकी चिंताओं के प्रति हम सचमुच में बेहद आभारी हूं, धन्यवाद।