‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव इस वक्त जेल में बंद हैं। उन पर सांपों के जहर की सप्लाई का आरोप है और खबर है कि एल्विश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि अब उनके माता-पिता का कहना है कि ये खबर गलत है और एल्विश ने ऐसा कोई भी गुनाह कबूल नहीं किया है। उनका कहना है कि एल्विश निर्दोष हैं और लोग उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।

आजतक को दिए इंटरव्यू में एल्विश के माता-पिता ने इस बात की पुष्टि की है। एल्विश के पिता ने कहा कि वह अपने बेटे से जेल में मिलकर आए हैं और उन्होंने बताया कि एल्विश ने ऐसा कोई गुनाह कबूल नहीं किया है। एल्विश के सांप के जहर सप्लाई वाली बात स्वीकार करने की खबर झूठी है। इतना ही नहीं एल्विश के माता-पिता ने ये तक कहा है कि एल्विश के पास कोई लग्जरी गाड़ियां नहीं हैं। उनके पास एक वैगन आर है और एक फॉर्चूनर है। दोनों गाड़ियां लोन पर ली गई हैं।

एल्विश के माता पिता का कहना है कि उनके बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है, वह जब से Bigg Boss जीते हैं, तभी से लोग उनके पीछे पड़ गए हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि एल्विश के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और गुरुग्राम में फ्लैट हैं, वो सब कहां से आते हैं। उतना पैसा एल्विश के पास कहां से आता है? इसपर एल्विश के पिता ने कहा, “आपने देखे हैं? जो मैं घर बना रहा हूं आपको पता है कहां से मिला है वो?”

एल्विश के पिता का कहना है कि जो आलीशान घर उनका बन रहा है वह सालों पहले जमीन के बदले जमीन ली गई थी उसपर बन रहा है और जो भी उनके घर में गाड़ियां है वो सब लोन पर हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास दो गाड़ियां हैं एक Wagon R और एक Fortuner है। उन्होंने बताया कि उनके पास जो फॉर्चूनर है वो किसी के पास होना आम बात है। एल्विश के पास स्पोर्ट्स कार होने के सवाल पर उनके पिता ने कहा, “वो अपनी वीडियो के लिए यार दोस्तों की गाड़ी हायर करता है। दो तीन महीने रखने के लिए और फिर वो वापस दे देता है।”

एल्विश यादव का सोशल मीडिया अकाउंट बन सकता है मुसीबत

मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव के सोशल मीडिया हैंडल की जांच हो सकती है। आईटी एक्सपर्ट्स की एक टीम उनके फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया हैंडल खंगाल रही है। जहां भी एल्विश के वीडियो अपलोड होते थे, सबका ब्यौरा लिया जा रहा है। पुलिस हर एक डिटेल पर नजर रखे हुए। इसके अलावा पुलिस जिस रेव पार्टी के कारण एल्विश जेल में बंद हैं, उसके आयोजकों की जानकारी भी जुटा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस इस मामले में पहले गिरफ्तार हुए आरोपियों से एल्विश का आमना-सामना करा सकती है। इसके साथ ही एल्विश को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन की बात भी सामने आ रही है।