Youtuber Elvish House Firing Case: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने कोई विवाद नहीं किया और ना ही उन्हें लेकर कोई मसाला हुआ है, बल्कि इस बार तो उनके गुरुग्राम वाले घर पर फायरिंग हुई है। बता दें कि बीते दिन यानी 17 अगस्त को कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर फायरिंग कर दी। इस बारे में यूट्यूबर के पिता ने भी बताया कि हमलावरों ने 25-30 राउंड फायरिंग की थी।
इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली है। अब अपने घर पर हुई फरयिंग के बाद एल्विश यादव का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक पोस्ट किया, चलिए जानते हैं कि इस बारे में उन्होंने क्या कहा है।
सामने आया एल्विश का रिएक्शन
एल्विश यादव ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और ठीक हैं। हमारे लिए आपकी चिंताओं के प्रति हम सचमुच में बेहद आभारी हूं, धन्यवाद”।
हिमांशु भाऊ ने ली थी जिम्मेदारी
बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया और इस हमले की जिम्मेदारी ली। उनके गैंग के सदस्य राव इंद्रजीत यादव ने आरोप लगाया कि यह फायरिंग नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने की है। वहीं, इसके अलावा पोस्ट में यह भी कहा गया कि एल्विश ने जुए को बढ़ावा दिया है। ऐसे में पोस्ट में धमकी दी गई है कि जो भी जुए को बढ़ावा देगा, उसे गोली या कॉल का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, उस पोस्ट की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई।
क्या बोले थे एल्विश के पिता
एल्विश के पिता ने भी फायरिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। राम अवतार यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना के समय एल्विश घर पर नहीं थे, वो काम से बाहर गए थे और उस समय बाकी का परिवार सो रहा था। राम अवतार ने आगे बताया कि सीसीटीवी में 3 बाइक सवार लोगों नजर आए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।