Elvish Yadav Firing Case: मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार मामला कोई वाद-विवाद वाला नहीं बल्कि गंभीर मुद्दा है। यूट्यूबर के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। उनके घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। एल्विश के पिता के मुताबिक, बदमाशों ने उनके घर पर 25-30 राउंड फायरिंग की है। घटना आज यानी कि 17 अगस्त, 2025 की सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच की है। ऐसे में अब इस फायरिंग की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर ने ली है।

दरअसल, एल्विश यादव के घर पर हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली है। हिमांशु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जिम्मेदारी ली है। उनके गैंग के सदस्य राव इंद्रजीत यादव ने आरोप लगाया कि यह फायरिंग नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने की है। इस पोस्ट में एल्विश यादव पर जुए को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया गया है और धमकी दी गई है कि जो भी जुए को बढ़ावा देगा, उसे गोली या कॉल का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, उस पोस्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

गैंगस्टर हिमाशु भाऊ का इस केस में भी आ चुका है नाम

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गैंग का नाम पहले भी ऐसा घटनाओं में शामिल रहा है। पिछले महीने, हरियाणी सिंगर और रैपर फाजिलपुरिया की कार पर फायरिंग का मामला सामने आया था। वहीं, इसके कुछ दिन पहले ही फाजिलपुरिया के करीबी दोस्त की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी भी हिमांशु भाऊ की गैंग ने ही ली थी।

फायरिंग मामले पर क्या बोले एल्विश के पिता?

एल्विश यादव के पिता ने फायरिंग मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राम अवतार यादव ने घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना के वक्त घर में एल्विश यादव मौजूद नहीं थे। वो काम से बाहर गए थे। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें या एल्विश को पहले कोई धमकी नहीं मिली थी। घटना के समय उनका परिवार सो रहा था। राम अवतार ने बताया कि एल्विश के घर पर करीब 25-30 राउंड फायरिंग की गई। सीसीटीवी में 3 बाइक सवार लोगों को देखा गया था। मौको पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। BOX Office Report: 3 दिनों में 150 करोड़ के पार रजनीकांत की ‘कुली’, ऋतिक रोशन-Jr NTR की ‘वॉर 2’ दे रही कड़ी टक्कर