Elvish Yadav Birthday: एल्विश यादव 14 सितंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने काफी कम उम्र में नाम और शोहरत कमा ली है, लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था। उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया, उन्होंने कई इल्जाम भी सहे हालांकि वो रुके नहीं। ये ही कारण है कि एक मामूली से यूट्यूबर से वो इंटरनेट सेंसेशन बने, फिर उन्होंने ‘बिग बॉस OTT 2’ जीता और अब वो Roadies जैसे शो को भी जज कर चुके हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी लाइफ के बारे में काफी कुछ बताने जा रहे हैं।
हरियाणा के गुड़गांव में जन्मे एल्विश यादव का पालन-पोषण एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ। उनके पिता टीचर और मां एक हाउसवाइफ हैं। पढ़ाई के साथ-साथ एल्विश ने 2016 में अपना यूट्यूब का सफर शुरू हुआ। उन्होंने यूट्यूब पर कॉमेडी स्केच पोस्ट करना शुरू किया। फैमिली और दोस्तों की लाइफ को लेकर भी उन्होंने कुछ मजेदार वीडियो पोस्ट करने शुरू किए, जिन्हें पसंद किया जाने लगा।
अपने वीडियो में एल्विश ने छात्रों और युवाओं के रोजमर्रा के संघर्ष को भी दिखाया। ऐसे ही उनकी एक ऑडियंस बन गई जो उनसे जुड़ने लगी। जैसे-जैसे उनकी लोकप्रियता बढ़ी, “एल्विश आर्मी” नाम से एक फैन बेस तैयार हुआ और यूट्यूब के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई।
यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का हुआ एक्सीडेंट, तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद हुई सर्जरी
ऐसे आया लाइफ में बड़ा मोड़
यूट्यूब से आगे बढ़ते हुए, एल्विश ने इंस्टाग्राम, व्लॉगिंग भी शुरू की और ऐसे ही धीरे-धीरे वो इंटरनेट सेंसेशन बन गए और फिर उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री जाने का मौका मिला। एल्विश के रियल साइड ने उन्हें इस शो का स्टार बना दिया और वो इस शो का खिताब जीत गए। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के बाद, उनके करियर ने उड़ान भरी।
शो के बाद उन्होंने म्यूजिक वीडियो भी की और उन्हें काफी पसंद किया गया। इसके अलावा MTV Roadies XX में भी हिस्सा लिया, वो प्रिंस नरुला, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती के साथ बतौर गैंग लीडर इस शो से जुड़े और यहां उनका एक और अलग पहलू देखने को मिला। फिर वो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में भी नजर आए और यहां उन्हें खाना पकाते देख उनके फैंस काफी खुश हुए और ये शो भी उन्होंने जीता। अब खबर आ रही है कि वो जल्द ही एक वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हमें नीचा दिखाने की साजिश’, बहन खुशबू के बयान को लेकर दिशा पटानी के घर पर हमला, बेटी के सपोर्ट में आए पिता
कितनी है एल्विश की नेटवर्थ?
एल्विश की नेटवर्थ को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आते हैं। लेकिन अगर Jobaaj की रिपोर्ट की मानें तो 2025 तक, एल्विश यादव की अनुमानित कुल संपत्ति 30 से 35 करोड़ रुपये ($3.5 से $4.2 मिलियन अमरीकी डॉलर) के बीच है।