‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) किसी ना किसी वजह से विवादों में आ जाते हैं। उन्हें लेकर स्नेक वेनम का विवाद काफी रहा था। वहीं, वो अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर किसी ना किसी को रोस्ट करने की वजह से भी चर्चा में आ जाते हैं। ऐसे में अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों साथ में नजर आ रहे हैं। इस दौरान एल्विश टीवी एक्ट्रेस से आलिया भट्ट का जिक्र करके कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। चलिए बताते हैं इसके बारे में।

दरअसल, एक बार एल्विश यादव के शो पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन गए थे। ऐसे में अब इस शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एल्विश ने इस पॉडकास्ट में अंकिता से उनकी उम्र को लेकर सवाल किया था। इसमें वो उनकी उम्र का मजाक उड़ाते हुए नजर आए, जिसमें एल्विश उनसे पूछते हैं, ‘विकिपीडिया आपकी उम्र 40 साल बताता है तो आलिया भट्ट के साथ मूवी करोगे? मां का रोल करोगे?’

एल्विश यादव के इस सवाल पर अंकिता लोखंडे भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने जवाब दिया, ‘क्यों 40 सा की महिला बूढ़ी हो जाती है? मैं कहीं से भी बूढ़ी लगती हूं?’ वो आगे बताती हैं कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ‘पवित्र रिश्ता’ में काम किया था और इसमें मां का रोल प्ले किया था। वहीं, एल्विश उनसे बार-बार सवाल करते हैं कि वो आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी? अंकिता लोखंडे इसका जवाब देती हैं, ‘नहीं, क्योंकि मैं बिल्कुल भी आलिया भट्ट की मां की तरह नहीं लगती हूं।’ यूट्यूबर यहीं नहीं रुकते हैं। इसके बाद वो विक्की कौशल और अंकिता लोखंडे से कहते हैं कि अब उन्हें बच्चे की प्लानिंग कर लेनी चाहिए। नहीं तो बाद में वो सीधे-पोते-पोती का ही वेलकम करेंगे। इस पर विक्की हंसते हुए नजर आते हैं। देखिए वीडियो।

एल्विश पर भड़के लोग, सिखाया सबक

एल्विश यादव और अंकिता लोखंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। एल्विश एज शेमिंग के बाद लोगों के निशाने पर आ गए और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर एक ने लिखा, ‘इस इंसान को देखकर घिन्न आती है।’ दूसरे ने विक्की पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘अंकिता को किसी और की जरूरत नहीं है।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हीरो से जीरो बनने में बस एक कमेंट ही लगता है।’

बहरहाल, आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रही हैं। इस रियलिटी शो में उनके साथ उनके पति विक्की जैन भी हैं।

विक्की कौशल को बॉयकॉट करने की मांग कहां तक जायज, क्या Nagpur Violence के लिए ‘छावा’ जिम्मेदार? | Opinion