‘बिगबॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव हर तरफ छाए हुए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग रातों रात डबल हो गई। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं। एल्विश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Bigg Boss के पूर्व कंटेस्टेंट पर बरसते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एल्विश ने वीडियो BB 13 रनरअप आसिम रियाज के लिए पोस्ट किया है।

दरअसल बीते दिनों आसिम रियाज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें वह एक कॉन्सर्ट के स्टेज पर सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते नजर आ रहे थे। इसके अलावा आसिम ने कहा था,” जितने भी रिकॉर्ड तोड़ने हैं लाइव आकर नंबर गिन के। उनको समझा दो नहीं हो पाएगा।” इसके साथ आसिम रियाज ने मिडल फिंगर भी दिखाई थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी और सिद्धार्थ की जगह कोई नहीं ले पाएगा। इस बात पर कहा जा रहा है कि ये बात उन्होंने एल्विश और अभिषेक के लिए कही थी।

अब क्या बोले एल्विश

एल्विश ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है, “भाई का टाइम चला गया। अब भाई लाइमलाइट ले रहे हैं। भाई ने मिडल फिंगर दिखाई। हम कॉन्ट्रोवर्सी से दूर हैं। हमारे आगे करके दिखाओ। हमारे सामने करो तब हम भी देखे। अगर उंगली उठेगी तो पीछे ही जाएगी। हम ना फालतू बोलते और ना ही किसी की बुराई करते। अगर इतना ही होता, तो आगे से मैसेज कर देता। इतनी जलन है तो। लेकिन मुझे लगता नहीं है कि उसमें इतना दिमाग है। तो खैर छोड़ो। कोई बात नहीं।”

एल्विश के फैंस आसिम की हरकत से काफी नाराज हैं, वहीं दूसरी तरफ आसिम के फैंस का कहना है कि उन्होंने ये सब एल्विश के लिए नहीं कहा है। ये कॉन्सर्ट जम्मू में हुआ था, जिसमें आसिम ने अपने दोस्त और को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को याद करने के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसे एल्विश से जोड़ा जा रहा है।