छोटे पर्दे की क्वीन कही जाने वाली जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ektaa Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर फैंस के साथ शेयर की है। एकता कपूर और उनकी मां ने साल 2017 में शुरू किए गए अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।

एकता कपूर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। उन्होंने ये भी बताया कि अब विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में अप्वॉइंट किया गया है।

एकता कपूर ने शेयर की प्रेस रिलीज

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेस रिलीज शेयर की है। जिसमें लिखा है कि ‘पिछले साल पद छोड़ने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है। ये दूसरे वेंचर्स पर फोकस करने के लिए एक रणनीतिक फैसला है। कंपनी को यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि विवेक कोका ऑल्ट बालाजी के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर हैं। कोका के नेतृत्व में ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलकर दर्शकों को हाई क्वालिटी, ऑरिजनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है।’

एकता कपूर ने पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखा है कि ‘गुड लक टीम ऑल्ट! हमेशा आपकी पोस्ट शेयर करेंगे और जरूरत पड़ने पर सपोर्ट करेंगे। आइए नए मैनेजमेंट का स्वागत करें।’ एकता की पोस्ट पर सोनम कपूर और सुजैन खान जैसे सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया। 

क्या है पूरा मामला

इस एप ने कई वेब सीरीज बनाई पर कई अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर काफी विवादों में रही। उनमें से कुछ XXX और गंदी बात है जिनके कारण काफी बवाल हुआ था। एकता कपूर बीते कुछ महीनों से XXX वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस वेब सीरीज के सीजन 2 में बोल्ड सीन्स को लेकर लोगों ने आपत्तिजनक काफी आपत्ति जताई। ऐसे ही एक सीन को लेकर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने एकता कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में एकता ने अपने और अपनी मां के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी थी। हालांकि बाद में उन्हें राहत मिल गई थी।