एकता कपूर की स्ट्रीमिंग सर्विस ALTT पर हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बैन लगा दिया है। बैन लगने से कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में अपने OTT प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से बात की थी। इंटरव्यू में, एकता ने बताया था जब वो प्लेटफॉर्म चला रही थीं, तब उन पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे। उन्होंने स्वीकार किया कि “अजीबोगरीब” होना उनकी स्ट्रैटेजी का एक हिस्सा था।

फेय डिसूज़ा के साथ बातचीत में, एकता ने बताया कि जब वो ALTT (पूर्व में ALTBalaji) चला रही थीं, तो वो हर दिन एक नए इंसान को नाराज कर रही थीं। उन्होंने याद किया कि एक समय उनके घर के बाहर मोर्चा लगा हुआ था और लोग घर पर चीजें फेंक रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं छुट्टियों पर गई थी और मेरा बेटा घर के अंदर था और मुझे पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या “अजीबोगरीब” होना स्ट्रैटेजी का हिस्सा था, तो एकता ने कहा, “बिल्कुल, हां। मैं इस स्ट्रेटेजी से इनकार नहीं करूंगी।”

एकता ने फिर इस प्लेटफार्म को लॉन्च करने के अपने विचार का बचाव करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि बुरी लड़कियां इतिहास रचती हैं और आपको सामने आना होगा और कुछ लोग आपसे नफरत करेंगे, लेकिन आपको वही कहना होगा जिसमें आप विश्वास करते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा कहती हूं कि मुझे सेक्स से कोई समस्या नहीं है, मुझे यौन अपराधों से बहुत समस्या है और मुझे लगता है कि लोग इन दोनों चीजों को इतनी गलत तरीके से समझते हैं कि यही भ्रम आगे चलकर बड़े अपराधों का रूप ले लेता है।”

इस बारे में बात करते हुए कि वो ऑल्ट बालाजी को सेक्स-पॉजिटिव प्लेटफॉर्म कैसे बनाना चाहती हैं, एकता ने कहा, “तो मेरे पास 8 लड़कियां बैठी थीं और मैं सोच रही थी, ‘हम कुछ करने जा रहे हैं, हम ऑल्ट बालाजी लॉन्च करने जा रहे हैं और आप सभी कंटेंट को क्यूरेट करेंगे और आप सभी देखेंगे कि हम दुनिया के लिए सेक्स को सामान्य बनाने जा रहे हैं और हम जोखिम भरे होने जा रहे हैं और हम इसे खुलकर दिखाएंगे।” एकता ने बताया कि वो इसे प्रगतिशील तरीके से पेश करना चाहती थीं। “क्योंकि हर कोई मुझसे कह रहा है कि आप इन महिलाओं को साड़ी पहना रहे हैं। मुझे लगता है कि ये भी उतना ही प्रोग्रेसिव है।”

एकता ने कहा, लेकिन उसके बाद चीजें तेजी से नीचे गिरीं और ऐसा हुआ कि उन पर एक टन ईंटें टूट पड़ी हों। उन्होंने कहा, “हमें पता ही नहीं चला कि क्या हुआ और फिर सब कुछ…” एकता ने बताया कि आखिरकार उन्होंने प्लेटफॉर्म का रोजमर्रा का काम छोड़ दिया। “फिर आप कंटेंट को क्यूरेट नहीं कर सकते थे। कुछ कंटेंट अच्छा नहीं था… मेरी मां सोचती थीं कि ये किसने डाला है? फिर मुझे सब देखना पड़ता था, फिर सब गड़बड़ हो गया।”

इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में बात करते हुए, एकता ने कहा था, “ये हमारा है, लेकिन हम इसे चलाते नहीं हैं, इसलिए ये एक दूरी की चीज है। मैं वास्तव में इस पर ध्यान नहीं देती, लेकिन अब एक टीम है।” बता दें कि एकता की एप के साथ-साथ खुल 25 एप्स को बैन किया गया है। लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…