टीवी क्वीन एकता कपूर इस वक्त अपनी वेब सीरीज XXX-2 को लेकर विवादों में हैं। बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने वेब सीरीज के जरिए सेना के अपमान का आरोप लगाते हुए एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इंटरनेट यूजर्स भी एकता कपूर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ट्विटर पर #ALTBalaji_Insults_Army ट्रेंड करा डाले।
बता दें कि एकता कपूर के वेब सीरीज xXx का विवादों से नाता कोई नया नहीं है बल्कि इसको लेकर वे पहले भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं।एकता कपूर साल 2015 में xXx नाम की वेब सीरीज नहीं बल्कि एक फिल्म बना रही थीं। जिसको केन घोष निर्देशित कर रहे थे। फिल्म में छोटी-छोटी 6 स्टोरीज दिखाई जानी थीं। फिल्म को लेकर सारी तैयारियां हो गई थी। फिल्म का एक बोल्ड पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका था जिसकी टैग लाइन थी- ‘वैलंटाइन्स छोड़, अब सिर्फ पलंग तोड़।’ पोस्टर पर काफी विवाद हुआ था।
चूंकि फिल्म का सबजेक्ट काफी बोल्ड था लिहाजा किसी भी तरह का विवाद ना हो, इसके लिए एकता कपूर ने फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ न्यूडिटी क्लॉज को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया था। क्लॉज के अनुसार, फिल्म में काम करने वाले किसी भी कलाकार को कहानी की मांग के हिसाब से लव मेकिंग सीन्स और एक्सपोज करना पड़ेगा। लेकिन इरॉजिक सबजेक्ट होने के कारण और सेंसरशिप के दखल के बाद एकता की यह फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई। इसके बाद साल 2018 में एकता कपूर ने अपने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज कर दिया।
क्या है विवादः वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन में दिखाया गया है कि जब आर्मी जवान बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाता है। उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है। इसके बाद उसके साथ इंटिमेट होने के दौरान यूनिफॉर्म को फाड़ती है। हिंदुस्तानी भाऊ ने भी इसी सीन का पुलिस एफआईआर में जिक्र किया है। इस विवादित सीन को लेकर लोगों के बीच काफी आक्रोश है।