एक प्यार का नगमा है, जिंदगी की न टूटे लड़ी, चना जोर गरम जैसे गानों को लिखने वाले गीतकार संतोष आनंद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। संतोष आनंद अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में शुमार हए हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी लव स्टोरी के किस्से साझा किए। हाल ही में गीतकार संतोष पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी प्रेम कहानी को बयां किया। उन्होंने बताया कि जिसके लिए उन्होंने ‘एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है’ गाना लिखा था वह प्रेमिका उन्हें 50 साल बाद मिली थी। 79 साल के गीतकार ने बताया कि उन्हें लगता था दुनिया में उनकी प्रेमिका नहीं है और उन्होंने उससे मिलने की उम्मीद ही हार ली थी लेकिन किस्मत में दोनों का मिलना लिखा था।
संतोष ने पटना के रविंद्र भवन में व्हीलचेयर पर बैठे हुए अपनी प्रेमिका के किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि गाने लिखने के 50 साल बाद उन्हें मालूम चला कि वह पुणे में रहती है और उनसे डेली फोन पर बातें भी करती है। जब ऐसा हुआ को संतोष आनंद के जीवन में फिर से प्यार की फुहारें आ गईं और खुशी से जीने की लालसा ने जन्म लिया। संतोष आनंद ने बॉलीवुड को तमाम सुपरहिट गाने दिए हैं। पिछले दिनों संतोष आनंद रानू मंडल का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे। दरअसल, रानू ने संतोष आनंद का गाना एक प्यार का गाना गाकर लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं।
एक प्यार का नगमा गाकर संतोष आनंद को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली थी जितनी कि रानू मंडल ने हासिल की। हालांकि बाद में खुद आनंद ने इस बात का खंडन किया था। उन्होंने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘सबसे पहले सभी को मेरा प्रणाम। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में जो मुझे लेकर खबरें हैं वह सही नहीं हैं। मैं बिल्कुल सही हूं, एक अच्छी जिंदगी जी रहा हूं और आज भी पूरा भारत मुझे उतना ही प्यार करता हैं जितना पहले करता था! जय हिंद जय भारत।’