Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Box Office Collection Day 4: सोनम कपूर और अनिल कपूर की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ 1 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म के प्रोड्यूसर्स को जितनी उम्मीद थी उस हिसाब से फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। हालांकि फिल्म की कमाई को वीकेंड में थोड़ी रफ्तार मिली थी। शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ 65 लाख रुपए कमाए तो रविवार को 5 करोड़ 58 लाख रुपए की कमाई हुई। वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3 करोड़ 30 लाख रुपए कमाए थे। सोमवार यानि कि चौथे दिन फिल्म ने महज 1.5 करोड़ की कमाई की है। सोमवार के कलेक्शन के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 15 करोड़ तक पहुंच गई है।

पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि चौथे दिन की कमाई वीकेंड की कमाई से कम रह सकती है। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट करते हुए बताया कि,  ”एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को सीमित शोज ही मिले हैं। फिल्म को वीकेंड में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। लेकिन ओवरऑल फिल्म की कमाई कम है। वीकडेज फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।”

फिल्म को क्रिटिक्स ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक सुभ्रा गुप्ता ने अपने रिव्यू में लिखा कि उन्हें फिल्म ने निराश किया क्योंकि फिल्म में मेल अप्रूव की जरुरत पड़ती है। इसके अलावा फिल्म को देखकर लगता है कि यह 1995 की सिमरन से मिलती-जुलती है। जहां घर का मेल सदस्य कहता है कि ‘जा जी ले अपनी जिंदगी।’ हम एक प्रोग्रेसिव फिल्म चाहते थे लेकिन फिल्म में महिला को पुरुष सदस्य का अप्रूवल और मदद की जरुरत पड़ती है।