Ek Deewane Ki Deewaniyat Movie Review LIVE Updates: अभिनेता हर्षवर्धन राणे एक बार फिर सिनेमाघरों में अपना जादू दिखाने आ गए हैं। 21 अक्टूबर को थिएटर्स में एक नहीं, बल्कि दो-दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई। इसमें एक आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ और दूसरी हर्षवर्धन-सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है। दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर अब बड़ा क्लैश देखने को मिलने वाला है।

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर भी लोगों के बीच अच्छा खासा बज बना हुआ है। इसका निर्देशन मिलाप एंड मिलान जावेरी ने किया है। बता दें कि इसके ट्रेलर और गानों को पहले ही दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब यह थिएटर्स में आ गई है, तो देखते हैं कि दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं। हालांकि, बहुत से लोग इसकी तुलना हर्षवर्धन राणे की पहली फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से कर रहे हैं। अगर आप भी फिल्म देखने जा रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कैसी है मूवी।

Live Updates
10:37 (IST) 21 Oct 2025

Deewaniyat Movie Review: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को मिला A सर्टिफिकेट

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को CBFC ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है यानी यह फिल्म सिर्फ एडल्ट्स के लिए होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, मेकर्स ने इसके कुछ सीन्स पर भी कैंची चलाई है।

09:00 (IST) 21 Oct 2025

Deewaniyat Movie Review: सामने आया पहला रिव्यू

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का पहला रिव्यू सामने आ गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे दिलचस्प बताया। उन्होंने लिखा, “यह एक इमोशनल लव स्टोरी है, जो दो मजबूत पहलुओं ड्रामा और म्यूज़िक पर टिकी है। डायरेक्टर मिलाप मिलन झावेरी ने प्यार, दर्द और जुनून को कहानी में बड़े खूबसूरती से पिरोया है, जिससे फिल्म एक दिल छू लेने वाला अनुभव** बन जाती है।

08:40 (IST) 21 Oct 2025

Deewaniyat Movie Review: अभिनेता ने फैंस से की खास अपील

सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन राणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पेपर को गाड़ी पर चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें लिखा हुआ है कि इस बार टिकट खरीद लेना प्लीज।

08:24 (IST) 21 Oct 2025

Deewaniyat Movie Review: ‘थामा’ को टक्कर दे पाएगी ‘एक दीवाने की दीवानियत’

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने एडवांस बुकिंग में काफी कम कमाई की थी। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर 10-15 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, अगर मूवी अच्छी हुई, तो बाद में इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है।