Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection Day 4: 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से एक हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक मूवी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और दूसरी आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ थी। दोनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब मिलन मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को फिल्म ने कितना बिजनेस किया है।

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार बढ़त हासिल कर रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने अपने रिलीज के चौथे दिन लगभग 5.5 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके साथ ही इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 28.25 करोड़ रुपये का अभी तक कलेक्शन हो गया है। हालांकि, इसमें तीसरे दिन की कमाई 6 करोड़ रुपये की तुलना में 8.33% की मामूली गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें: Thamma Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘थामा’ की रफ्तार, चौथे दिन आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की कमाई में आई गिरावट

हिट होने के करीब है हर्षवर्धन-सोनम की फिल्म

बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन-सोनम की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का बजट लगभग 50 करोड़ के करीब है और इसने अभी तक 28 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में यह मूवी जल्द ही अपना बजट निकालते हुए हिट होने की कगार पर है। बता दें कि इसने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ कमाए।

इसके बाद दूसरे दिन 7.75 करोड़ का कारोबार किया और तीसरे दिन 6 करोड़ की कमाई की। अब शनिवार और रविवार को छुट्टी वाले दिन इसके कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने चौथे दिन के कलेक्शन के अनुसार कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जैसे ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने पहले चार दिन में सिर्फ 19 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, मैडॉक फिल्म्स की ‘मुंज्या’ ने अपने पहले चार दिनों में 23.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने 18.25 करोड़ का ही बिजनेस किया था, जो हर्षवर्धन-सोनम की फिल्म के चार दिन के कलेक्शन से काफी कम है।

यह भी पढ़ें: ‘देवदास’ से ‘जवान’ तक थिएटर्स में फिर गदर मचाएंगी शाहरुख खान की ये 7 आइकॉनिक मूवीज, 60वें बर्थडे से शुरू होगा फिल्म फेस्टिवल