बॉलीवुड के गलियारों में हालिया रिलीज कुछ फिल्मों का जिक्र चल रहा है। इसमें आयुष्मान खुराना की थामा और हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत का नाम शामिल है। बड़े पर्दे पर दोनों मूवीज ने एक दिन दस्तक दी। 21 अक्टूबर को दो बिग स्टारर फिल्मों का क्लैश हुआ। आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी जॉनर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि हर्षवर्धन और सोनम की रोमांटिक जोड़ी क्या लोगों के दिलों को जीत पाई या नहीं?
मिलाप जावेरी की निर्देशित इस रोमांटिक फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म को ओपनिंग डे पर थामा से धीमी शुरुआत मिली, लेकिन इसके बाद भी मूवी ने इस साल की करीब 30 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं कि दूसरे दिन एक दीवाने की दीवानियत ने कितना कलेक्शन किया।
एक दीवाने की दीवानियत के दूसरे दिन का कलेक्शन
सनम तेरी कसम की सफलता के बाद से दर्शकों समेत मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस रोमांटिक जॉनर की फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया शुरुआती दिनों में मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: Thamma Collection Day 2: ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई ऊंची छलांग, दूसरे दिन कर दिखाया ये काम
दूसरे दिन फिल्म की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कम हो गई। सैकनिल्क की मानें, तो फिल्म ने बुधवार को 7.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। संभावना है कि आगामी दिनों में इसके कलेक्शन में सुधार हो सकता है। यह कहना सही होगा कि थामा के साथ रिलीज होने का नुकसान एक दीवाने की दीवानियत को जरूर हो रहा है। फिलहाल ह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा की जोड़ी को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है। अगर सब सही रहता है, तो शायद फिल्म की कमाई में भी उछाल देखने को मिल सकता है। खैर, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि हर्षवर्धन राणे की फिल्म के सामने थामा इस समय चुनौती बनकर खड़ी है।