Shah Rukh Khan House Mannat Fans Gathered: आज पूरी देश-दुनिया में ईद का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर फैंस अपने चहेते स्टार शाहरुख खान के घर पहुंचे। हजारों-लाखों की संख्या में फैंस मन्नत के बाहर किंग खान को ईद विश करने के लिए पहुंचे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे खुद एक्टर ने शेयर किया है। ईद के मौके पर शाहरुख खान ने फैंस से मुलाकात की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो हाथ हिलाकर फैंस पर प्यार लुटा रहे हैं और ईद की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर ने लिखा, ‘आप सभी को ईद मुबारक… मेरे दिन को स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया। आप सभी को ढेर सारा प्यार और ईश्वर आपकी झोली खुशियों से भर दे।’ इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस उन्हें कमेंट में ईद विश कर रहे हैं। वीडियो को महज एक घंटे के भीतर ही 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि शाहरुख खान ने ईद के मौके पर व्हाइट कलर का कुर्ता पहना है और ब्लैक चश्मे के साथ ही लुक को कंप्लीट किया है। किंग खान की दुनियाभर में बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग हर दिन मन्नत पहुंचते हैं और घंटों इंतजार करते हैं। एक्टर भी दरियादिली दिखाते हुए उनका अभिवादन करते हैं।
क्या है शाहरुख का वर्कफ्रंट?
इसके अलावा अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो पिछले साल यानी कि 2023 में उनकी तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं। इसमें ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे और ताबड़तोड़ बिजनेस किया था। वहीं, शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अब YRF की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में नजर आने वाले हैं। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि इस मेगा बजट फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा। इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।