ईद का मौका है और दुनियाभर में ये त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने भी परिवार के साथ ईद मनाई। आमिर खान के फैंस ये जानने के लिए उत्सुक थे कि एक्टर इस बार अपना त्यौहार कैसे मनाएंगे तो फैंस के सवालों का जवाब सामने है, आमिर ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ ये खास दिन सेलिब्रेट किया।
आमिर खान ईद पर अपने घर पर ही हैं। उनके साथ आज उनके अपने परिवार के लोग और खास दोस्त हैं। सुपरस्टार अपनी अम्मी, बच्चों जुनैद और आजाद के साथ त्योहार मनाते नज़र आएं।
‘मैदान’ को दर्शकों ने बताया मास्टरपीस, अजय देवगन की एक्टिंग देख लोग कर रहे सेल्यूट
आमिर खान अपने बेटों जुनैद खान और आजाद के साथ अपने घर के बाहर आए जहां तीनों ने मैचिंग सफेद कुर्ता पहना हुआ था। सुपरस्टार ने प्रशंसकों का भी स्वागत किया और उन्हें ईद की शुभकामनाएं दीं। वह अपने घर के बाहर जमा हुए फैन्स को मिठाइयां बांटते भी नजर आए।
फैन हर साल आमिर खान के ईद समारोह का इंतजार करते हैं, इस साल वह अपने परिवार के साथ घर पर थे और पैपराजी के सामने आकर फैंस के लिए पिक्स भी खिंचवाई। आमिर खान अपनी अगली रिलीज ‘सितारे जमीन पर’ पर भी काम कर रहे हैं।