‘बिग बॉस’ फेम शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक इस वक्त बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दोनों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है। मामला जेल में बंद ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जिसके लिए अब ED ने अब्दू और शिव को तलब किया और उनसे पूछताछ की गई।

दरअसल इस मामले में शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक की कोई भूमिका नहीं है, उन्हें केवल इस हाई प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था। दोनों से पूछताछ के बाद उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो जिस अली असगर शिराजी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोनों को तलब किया गया था, वह हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी चला रहा था। अली की कंपनी कई अलग-अलग स्टार्ट-अप्स को फाइनैंस करती थी। अब्दू रोजिक के मुंबई वाला रेस्टोरेंट ‘बुर्गिर’ और शिव ठाकरे का रेस्टोरेंट ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ को भी इस कंपनी ने फंडिंग की थी।

शिव ठाकरे ने ईडी की पूछताछ में बताया कि उन्हें नहीं पता था अली की कंपनी नार्को-फंडिंग के जरिए पैसा कमाती है। जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई, उन्होंने और अब्दू ने कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था।

सूत्रों की मानें तो शिव ने बताया है कि साल किसी के जरिए साल 2022-23 में उनकी मुलाकात हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के निदेशक क्रुणाल ओझा से हुई थी। क्रुणाल ने उन्हें ठाकरे चाय और स्नैक्स के लिए पार्टनरशिप डील ऑफर की थी। कॉन्ट्रैक् के अनुसार, हसलर्स हॉस्पिटैलिटी ने ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ में अच्छी खासी रकम इन्वेस्ट की थी।

आपको बता दें कि शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक ‘बिग बॉस 16’ में एक साथ नजर आए थे। दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी। दोनों ही कंटेस्टेंट इस सीजन के मशहूर खिलाड़ी माने जाते हैं। इस वक्त शिव ठाकरे ‘झलक दिखला जा 11’ को लेकर सुर्खियों में हैं।