दुर्गा पूजा के रंग में ना केवल आम जनता बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी डूबे हैं। ऐसे में मुंबई में लगे दुर्गा पंडाल में कई फिल्मी सितारे पहुंचे। इसमें काजोल, वत्सल सेठ-इशिता दत्ता, सुमोना चक्रवर्ती, और तनिषा मुखर्जी समेत रानी मुखर्जी भी पहुंचीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पंडाल में पहुंचकर देवी मां के दर्शन किए। जहां इस दौरान काजोल एक हादसे का शिकार हो गईं वहीं, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गईं। एक्ट्रेस जहां अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहीं वहीं, एक गलती की वजह से ट्रोल्स ने उनकी क्लास लगा दी।

रानी मुखर्जी और काजोल के वीडियोज दुर्गा पंडाल से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जहां काजोल पंडाल में स्टेज से गिर जाती हैं वहीं, रोनी मुखर्जी पंडाल में चप्पल पहनने की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस को देखा जा सकता है कि वो पंडाल में सैंडल पहने हुए दिखाई दे रही हैं और दुर्गा मां का आशीर्वाद लेकर वीडियो बनाते नजर आ रही हैं। ऐसे में वीडियो के सामने आने के बाद लोग उन पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

रानी मुखर्जी के वीडियो पर अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘सैंडल उतार देतीं तो हाइट कम लग जाती ना मैडम की।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या बात है? उन्होंने सैंडल पहना है।’ तीसरे ने लिखा, ‘चप्पल तो उतार देतीं मां से तो बड़ी नहीं हो।’ चौथे ने लिखा, ‘माता की भक्ति का दिखावा कर रही हैं। चप्पल तो निकाल देतीं।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘omg! चप्पल पहनकर भगवान के पास।’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

बहरहाल, अगर रानी मुखर्जी की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में देखा गया था। उनकी ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी। इसमें उनके किरदार और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।