Dunki VS Salaar advance booking: शाहरुख खान ने इस साल 2023 में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। ‘पठान’ को जनवरी, 2023 में रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ का बिजनेस किया और ‘जवान’ सितंबर में रिलीज हुई थी, जिसने 1150 करोड़ की कमाई की। ऐसे में अब किंग खान अपनी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) की वजह से सुर्खियों में हैं। इसे 21 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सालार’ के साथ टक्कर है। इसे 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसमें ‘बाहुबली’ स्टार ‘पठान’ पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। विदेशों में ‘सालार’ का डंका बजता नजर आ रहा है।

शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो इससे एक बात तो साफ नजर आ रही है कि दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर भारी असर देखने के लिए मिलने वाला है। इनकी एडवांस बुकिंग केवल ओवरसीज मार्केटिंग के लिए है। इसकी डोमेस्टिक बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। बहरहाल, फिल्मों की विदेशों में एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो ये अब तक 4.70 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इसने अमेरिका में करीब 1.5 करोड़ का कारोबार किया है और यूके में 56 लाख की कमाई की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया से एक करोड़ का कलेक्शन एडवांस बुकिंग में किया है।

‘डंकी’ पर भारी पड़ी ‘सालार’

इसके साथ ही अगर प्रभास की ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग पर नजर डाली जाए तो ये एडवांस बुकिंग में 9.6 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अमेरिका में फिल्म ने करीब 6.2 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में करीब 1 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसे सिनेमाघरों में ‘डंकी’ की रिलीज के एक दिन बाद 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केरल में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर इसे 300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इसमें प्रभास के साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन फीमेल लीड में नजर आने वाली हैं। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में हैं।

बॉक्स ऑफिस पर किसका चलेगा सिक्का?

शाहरुख खान ने इस साल दो हिट फिल्में दी है। फैंस उनकी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान और प्रभास की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का प्रभाव कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने ‘आदिपुरुष’ जैसी फ्लॉप फिल्म दी, जिसमें उनकी खूब आलोचना की गई थी। ऐसे में उनके फैंस और क्रिटिक्स को ‘सालार’ से काफी उम्मीदें हैं। देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख या प्रभास, बॉक्स ऑफिस पर किसका सिक्का चलता है।