Dunki vs Salaar Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) और प्रभास की ‘सालार’ (Salaar) 21 और 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस बार क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के जरिए जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिलने वाला है। इनकी एडवांस बुकिंग बीते दिन ही इंडिया में शुरू हुई है। एडवांस बुकिंग के मामले में प्रभास की फिल्म आगे चल रही है। वहीं, शाहरुख खान की मूवी ज्यादा पीछे नहीं है। वो लगातार टक्कर दिए हुए है। ऐसे में चलिए बताते हैं 24 घंटे में दोनों फिल्मों की कितनी बुकिंग हो चुकी है।

बुक माय शो (Book My Show) के ‘डंकी’ और ‘सालार’ के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं। ये आंकड़े 24 घंटे के हैं। इसमें कौन आगे निकला ये साफ तौर से देखा जा सकता है। इसमें साउथ एक्टर किंग खान से आगे चल रहे हैं। बुक माय शो पर सामने आए आंकड़ों के अनुसार, ‘डंकी’ के 28.53 हजार टिकटें बिकी है और ‘सालार’ की 37.76 हजार एडवांस बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, ये आंकड़ा केवल एक ही प्लेटफॉर्म का है।

दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग अन्य प्लेटफॉर्म से जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सालार’ ने 24 घंटों में कुल 51 हजार से ज्यादा टिकटें बेची हैं, जिसके चलते 1.48 करोड़ का बिजनेस हुआ है। वहीं, ‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग में 1.24 करोड़ की कमाई है।

बहरहाल, अगर दोनों फिल्मों की कास्ट की बात की जाए तो ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल, बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इसे राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। गौरी खान ने इसका निर्माण किया है। इसे 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज किया जाएगा। वहीं, प्रभास की ‘सालार: सीजफायर पार्ट-1’ को डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें मिनाक्षी चौधरी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, सरन शक्ति और ईश्वरी राव ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में देखना होगा कि दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर किसका सिक्का चलता है।