Dunki Drop 4: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘डंकी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार है। Dunki के ड्रॉप 1, 2 और 3 को देखकर लग रहा था कि ये फिल्म उन दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन ड्रॉप 4 में देश के लिए अटूट प्यार दिखाया गया है। 3 मिनट 1 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत ट्रेन के दरवाजे पर खड़े शाहरुख खान के साथ होती है।

ट्रेलर में शाहरुख यानी हार्डी पंजाब के एक गांव पहुंचते हैं और मनु, सुखी, बग्गू और बल्लू से मिलते हैं। कहानी 1995 की दिखाई गई है, जब सभी बाहर जाकर अपने सपने पूरे करना चाहते हैं और अपने परिवार को एक अच्छी लाइफ देना चाहते हैं। ट्रेलर में कई अलग-अलग भावनाओं को एक फ्रेम में दिखाने की कोशिश की गई है। चाहे वो अपने भविष्य को लेकर सपना हो, दोस्ती हो, प्यार हो या फिर देश के लिए प्रेम। ट्रेलर के अंत में शाहरुख खान को सरहद पर लड़ाई करते हुए दिखाया गया है। शाहरुख के बूढ़े अवतार को भी दिखाया गया है, जो पूरी कहानी को सुना रहा है।

फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अपनी असाधारण फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब एक बार फिर वह फैंस को एक तूफानी यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ड्रॉप 1 शाहरुख खान के जन्मदिन पर आया था। इसके बाद ‘डंकी’ ड्रॉप 2 में अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज का टाइटल ‘लुट पुट गया’ था। ‘डंकी’ ड्रॉप 3 में सोनू निगम की आवाज में दिल को छू लेने वाले गाने ‘निकले थे कभी हम घर से’ दिखाया गया। और अब ड्रॉप 4 में खूबसूरत ट्रेलर दिखाया गया।

ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि ‘डंकी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक शानदार अनुभव है, जो दुनिया भर के दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ने वाली है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत ‘डंकी’ का निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने किया गया है। फिल्म को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। ये फिल्म 21 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है।