Dunki Stars Salary: डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। इसमें शाहरुख समेत विक्की कौशल और तापसी पन्नू तक कई स्टार्स स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म को 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसी बीच फिल्म की स्टारकास्ट की फीस सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किंग खान ने इसके लिए 100 करोड़ नहीं बल्कि इससे कम रकम फीस ली है। चलिए बताते हैं सभी स्टार्स की सैलरी के बारे में…

शाहरुख खान

इस लिस्ट की शुरुआत शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से करते हैं। फिल्म ‘डंकी’ में एक्टर लीड रोल में हैं। इसमें उन्होंने ‘हार्डी’ का रोल प्ले किया है। एक्टर को लेकर पहले खबर थी कि उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ की हिट के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है और इसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए लिए हैं लेकिन, अब रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें फिल्म के लिए 28 करोड़ रुपए मिले हैं।

विक्की कौशल को बोमन ईरानी से मिले कम

‘उरी’ एक्टर विक्की कौशल को फिल्म में फीस बोमन ईरानी से कम मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए एक्टर को 12 करोड़ रुपए मिले हैं। आपको बता दें कि वो इससे पहले राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म ‘संजू’ में काम कर चुके हैं।

खबरों की मानें तो बोमन ईरानी को विक्की कौशल से ज्यादा फीस मिली है। ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके बोमन ‘डंकी’ में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसमें वो टीचर ‘गुलाटी’ की भूमिका निभा रहे हैं और मूवी में काम करने के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए मिले हैं।

तापसी पन्नू

‘डंकी’ में तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में हैं। इसमें उनका ‘मानू’ का किरदार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने इसके लिए 11 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

सतीश शाह

90 के दशक के दिग्गज एक्टर सतीश शाह ने ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके बाद एक्टर ‘डंकी’ के जरिए शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्हें 7 करोड़ रुपए मिल रहे हैं।